(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand: चंपई सोरेन के गांव से हटे JMM के झंडे, BJP में जाने की अटकलें तेज
Champai Soren News: पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा के बीच पूर्व सीएम के पैतृक गांव के आसपास से जेएमएम का झंडा हटा लिया गया है.
Jharkand News: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच उनके पैतृक गांव के आसपास से जेएमएम का झंडा हटा लिया गया है. इसके अलावा मेहुलडीह स्थित जेएमएम कार्यालय और बाजार से भी झामुमो का झंडा गायब है.
बता दें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को ले कर लगातार अटकलें लगाई जा रही है की वह बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. आज झारखंड की राजनीति तब ज्यादा गर्म हो गई जब पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन कोलकाता से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. अब कयास यह भी लगाया जा रहा है कि चंपई सोरेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में आज ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
झारखंड: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पैतृक गांव के आसपास से जेएमएम का झंडा हटा लिया गया है. मेहुलडीह स्थित जेएमएम कार्यालय और बाजार से भी झामुमो का झंडा गायब है। pic.twitter.com/zcyEKAuXFB
— IANS Hindi (@IANSKhabar) August 18, 2024
हेमंत सोरेन के जेल जाने पर बने सीएम
बता दें चंपई सोरेन लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. चंपई सोरेन ने पार्टी में कई उतार चढ़ाव देखें हैं, लेकिन वह एक सच्चे नेता की तरह पार्टी के साथ हमेशा खड़े भी दिखे. जब हेमंत सोरेन पर ईडी ने अपना शिकंजा कसा और उन्हें जेल जाना पड़ा, तब हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में जो चेहरा नजर आया वह चंपई सोरेन का था.
इसके बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री का पदभार भी संभाला और बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने बेहतरीन काम किए. वहीं आज जेएमएम की मास्टर स्ट्रोक मानी जाने वाली योजना "मईया सम्मान योजना" भी चंपई सोरेन की ही देन है. हालांकि, चंपई सोरेन ने शनिवार ( 17 अगस्त) को झारखंड की राजधानी रांची में पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कहा था कि वह जहां थे वहीं पर हैं. उन्होंने इस पर कोई साफ जवाब नहीं दिया था लेकिन रविवार सुबह वह दिल्ली पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए जाने पर बोले राजेश ठाकुर, 'मैंने कुछ फैसले लिए जो...'