(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dhanbad Judge Murder Case: जज हत्या मामले में CBI जांच पर झारखंड हाईकोर्ट भड़का, कहा- पिंड छुड़ाती नजर आ रही है जांच एंजेसी
झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या मामले की जांच में ढिलाई के लिए शुक्रवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की खिंचाई की.
Dhanbad Judge Murder Case: झारखंड उच्च न्यायालय ने धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या मामले की जांच में ढिलाई के लिए शुक्रवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की खिंचाई की. अदालत ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सीबीआई अब इस मामले से अपना पिंड छुड़ाना चाहती है और वह आरोपियों को बचा रही है. मुख्य न्यायाधीश रवि रंजन तथा न्यायमूर्ति एस एन प्रसाद की पीठ ने न्यायाधीश उत्तम आनंद हत्याकांड मामले की सुनवाई करते हुए मामले में दो आरोपियों के ‘नार्को टेस्ट’ की रिपोर्ट पर भी गौर किया.
कोर्ट ने सीबीआई की थ्योरी को किया खारिज
अदालत ने मोबाइल लूटने के लिए न्यायाधीश की हत्या किए जाने की सीबीआई की ‘थ्योरी’ को पूरी तरह खारिज कर दिया. पीठ ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘इस पूरे मामले की जांच से सीबीआई की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लगाता है. ऐसा प्रतीत होता है कि वह इस मामले से अब थक गई है और मामले से अपना पिंड छुड़ाने के लिए नयी कहानी गढ़ रही है.’’ अदालत ने कहा कि सीबीआई की जांच ऐसी दिशा में जा रही है जिससे ऐसा लगता है कि वह स्वयं आरोपियों को बचा रही है. मामले में अगली सुनवाई चार फरवरी को होगी.
पहले भी कोर्ट जता चुकी है असंतोष
धनबाद कोर्ट जज उत्तम आनंद की हत्या की जांच करने वाली केंद्रीय जांच ब्यूरो ने झारखंड हाईकोर्ट को बताया था कि आरोपी एक मोबाइल चोरी करना चाहता था जिसके वजह से उसने जज की हत्या की. इस बात पर अदालत ने असंतोष जताया. पीठ ने कहा कि सीबीआई जांच में कुछ भी नया नहीं है औऱ बार सीबीआई मामले को खींचने के लिए नया कोण लेकर आती है.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand: BJP नेताओं की शर्मनाक करतूत, शख्स को लात-घूसों से पीटा, कराई उठक-बैठक