झारखंड (Jharkhand ) के देवघर रोप-वे की घटना पर झारखंड हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं. झारखंड हाई कोर्ट इस मामले में 26 अप्रैल को सुनवाई करेगी. इससे पहले राज्य को एक हलफनामे के जरिए विस्तृत जांच रिपोर्ट दाख़िल करने को कहा गया है. बता दें कि अचानक रोप-वे में आई खराबी से 48 पर्यटक फंस गये थे. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कई लोगों को बचा लिया गया है, जबकि हादसे में तीन पर्यटकों की मौत हो गई है.
रस्सी टूटने की वजह से महिला की मौत
झारखंड के देवघर में रोपवे हादसे के बाद बचाव कार्य तेजी के साथ शुरू किया गया था. अब रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो चुका है. इस बीच रस्सी टूटने की वजह से एक महिला जमीन पर गिर गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इससे पहले, बचाव दल को दो ट्रालियों के सटे होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
Jharkhand News: अब CBI करेगी झारखंड में 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की जांच, जानें पूरा मामला
जांच का विषय है ये हादसा
रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना के Mi-17 हेलिकॉप्टर को लगाया गया. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर इतना बड़ा हादसा हो कैसे गया. जिन ट्रॉलियों पर ये हादसा हुआ है, इन ट्रॉलियों के जरिए हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु झारखंड की धार्मिक नगरी देवघर के पहाड़ पर बने मंदिरों तक पहुंचते हैं. अब मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें: