Hemant Soren News: पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली है. ईडी एक्शन के खिलाफ दाखिल याचिका पर सोमवार (5 फरवरी) को हाई कोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी (ED) से 9 फरवरी तक जवाब मांगा और सुनवाई की अगली तारीख 12 फरवरी तय की.
ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचे थे. तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप पहले हाई कोर्ट जाएं. शीर्ष अदालत ने कहा, ''हम सीधे सुप्रीम कोर्ट में दाखिल इस याचिका को नहीं सुन सकते हैं. याचिकाकर्ता हाई कोर्ट जाने को स्वतंत्र हैं, हमें बताया गया कि यही याचिका हाई कोर्ट में दाखिल हुई है, जो वहां लंबित है.'' इसके बाद हाई कोर्ट ने पांच फरवरी की तारीख सुनवाई के लिए तय की.
31 जनवरी को ईडी ने किया था गिरफ्तार
ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. उन्हें एक फरवरी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया और ईडी की रिमांड की मांग पर फैसला सुरक्षित रख लिया.
विधानसभा पहुंचे हेमंत सोरेन
अगले दिन दो फरवरी को कोर्ट ने उन्हें पांच दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया. आज ईडी उन्हें झारखंड विधानसभा लेकर पहुंची, जहां हेमंत सोरेन विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में भाग लेंगे.
बता दें कि हेमंत सोरेन 31 जनवरी को ईडी की हिरासत में ही राजभवन पहुंचे थे और सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया. उन्होंने दो फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आज उन्हें फ्लोर टेस्ट का सामना करना है. जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन का कहना है कि वो आसानी से बहुमत साबित कर लेगी.