Jharkhand Crime News: दिल्ली की श्रद्धा की तरह झारखंड में एक महिला की जान लेने के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर जंगल में इधर उधर फेंक दिए गए. महिला की पहचान मालोती सोरेन के कप में हुई है. बता दें कि, रोंगटे खड़ी करने वाली ये वारदात उसके पति तालू किस्कू ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर की है. मालोती झारखंड के साहिबगंज (Sahibganj) जिले के बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत बांझी चटकी गांव में एक आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के तौर पर काम करती थी. पुलिस ने महिला के पति तालू किस्कू के अलावा उसके तीनों साथियों होपना हांसदा, मंडल मुर्मू और नारायण मुर्मू उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.


दरअसल, मालोती सोरेन की आखिरी बार बीते 27 अप्रैल को अपनी मां से फोन पर बात हुई थी. इस दौरान उसने मां को बताया था कि उसका पति उससे मारपीट करता है और अपने साथ रखने को तैयार नहीं है. इसके कुछ ही दिनों बाद मालोती का कटा हुआ सिर जंगल से बरामद हुआ था. पुलिस ने तालू किस्कू को संदेह के आधार पर जेल भेजा था. वहीं पुलिस ने जब उसे रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और वारदात की पूरी कहानी बताई. उसने पुलिस को बताया कि वह मालोती को नहाने के बहाने अपने साथ झील ले गया. वहां पहले से ही उसके साथी मौजूद थे. तल्लू ने पहले पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की.


2007 में हुई थी दोनों की शादी
वहीं जब वह बेहोश हो गई तो धारदार हथियार से उसका सिर काट दिया. इसके बाद उसके शव के कई टुकड़े किए. चारों ने इन टुकड़ों को जंगल में इधर उधर फेंक दिया, ताकि जानवर खा जाएं. इधर मालोती की मां पुलिस में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया कि 2007 में उन्होंने तल्लू किस्कू से अपनी बेटी मालोती सोरेन की शादी संताली रीति-रिवाज से की थी. करीब 15-16 साल तक दोनों का दांपत्य जीवन ठीक-ठाक रहा. पिछले डेढ़ साल से तालू किस्कू पत्नी से मारपीट करता था और उसे जान से मार देने की धमकी भी देता था. पति की प्रताड़ना से तंग होकर बीते छह अप्रैल 2023 को वह बोरियो थाना क्षेत्र में अपने मायके चली गई थी. 


इधर तालू किस्कू एक दूसरी महिला को घर ले आया और पत्नी के रूप में रखने लगा. इसके बाद 23 अप्रैल को तालू ससुराल आकर पत्नी मालोती को वापस ले गया था. इसके कुछ ही दिनों बाद उसका कटा हुआ सिर और कुछ हड्डियां बरामद की गई थीं. बरामद हड्डियां मालोती सोरेन की है, यह साबित करने के लिए उसकी डीएनए जांच कराई जाएगी.


यह भी पढ़ें: Jharkhand: निलंबित IAS पूजा सिंघल को नहीं मिली जमानत, जेल में गुजारने होंगे चार महीने