Jharkhand News: झारखंड के देवघर का राजकीय श्रावणी मेला इस बार 4 जुलाई से शुरू हो रहा है. वहीं मेला शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. बता दें कि, मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बार श्रावणी मेला दो महीने का होगा, क्योंकि श्रावणी मेले के बीच में ही मलमास है. श्रावणी मेले का पहला पक्ष 4 जुलाई से 16 जुलाई तक, इसके बाद 17 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास शुरू होगा और 17 अगस्त से 30 अगस्त तक श्रावणी मेले का दूसरा पक्ष चलेगा.


इस बार दर्शन शीघ्र दर्शनम् व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. इसके लिए नाथवाड़ी से शीघ्र दर्शनम् की कतार लगेगी. शीघ्र दर्शनम कूपन में तुरंत विलिंग के लिए पुरोहितों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा. इसमें संबंधित पुरोहित के नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ क्यू और कोड रहेगा, ताकि कूपन बिलिंग करने में देर ना हो. मेले में कांवरियों की कतार बाबा मंदिर के संस्कार मंडप से होते हुए फुटओवर ब्रिज, क्यू कंपलेक्स, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक, जलसार चिल्ड्रन पार्क, तिवारी चौक, बीएड कॉलेज, परमेश्वर दयाल रोड, नंदन पहाड़, सिंघवा, चमारीडीह होते हुए कुमैठा स्टेडियम तक लगेगी.


मेले में होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 


वहीं रविवार और सोमवार को 15 किमी से अधिक कांवरियों की कतार लगती है. मेले में मिस्ड कूलिंग सिस्टम की व्यवस्था की गई है. कतार में लगने वाले कांवरियों पर पानी का छिड़काव होगा, ताकि उन्हें गर्मी न लगे. श्रावणी मेले में भीड़ नियंत्रण और यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगभग 9 हजार पुलिसकर्मियों की गई है. इसमें 35 डीएसपी स्तर के अधिकारी, 120 इंस्पेक्टर, 726 सब इंस्पेक्टर, 1100 एएसआई, 6200 जवान और 500 महिला पुलिसकर्मी के साथ दो बम निरोधक दस्ता, दो अश्रु गैस दस्ता, 2 एटीएस की टीम, रैफ की 5 कंपनी, र एनडीआरएफ, झारखंड जगुवार की कंपनी मेले की कमान संभालेंगे. मेले में हर जगह सीसीटीवी लगेगा.


Jharkhand: झारखंड विधानसभा घेराव मामले में पूर्व विधायक अमित महतो ने किया सरेंडर, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाया था ये आरोप