Jharkhand: कमरे में जला रखा था कोयले का चूल्हा, दम घुटने से हुई बुजुर्ग दंपति की मौत
Jamtara News: झारखंड के जामताड़ा में दम घुटने से पति-पत्नी की मौत हो गई. बुजुर्ग दंपति घर में अकेले रह रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Jharkhand Jamtara Husband and Wife Death: झारखंड (Jharkhand) के जामताड़ा (Jamtara) जिले के उदलबनी गांव में बुधवार को एक बुजुर्ग दंपति की दम घुटने से मौत (Death) हो गई. इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दंपति घर में अकेले रह रहे थे. खेती और सब्जियां बेचकर अपना गुजारा करते थे.
लोगों ने पुलिस को दी सूचना
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि रोजाना बुजुर्ग दंपति सुबह 5 बजे दरवाजा खोल देते थे. लेकिन बुधवार को जब दोपहर करीब 12 बजे तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो स्थानीय लोगों ने घर के दरवाजे को खटखटाया. इसके बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. साथ ही उनके बेटे को भी मामले की सूचना दी गई.
कमरे में रखा हुआ था कोयले का चूल्हा
बुजुर्ग दंपति का बेटा अपनी बहन के घर नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुआ गांव में रह रहा है. सूचना मिलने के बाद भाई-बहन दोनों उदलबनी पहुंचे, तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो देखा दोनों बुजुर्ग मृत पड़े हुए थे और खाट के बगल में ही कोयले का चूल्हा रखा हुआ था. पुलिस ने प्रथम दृष्टया दम घुटने से मौत होना बताया है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बुजुर्ग नंदलाल मंडल की उम्र 65 वर्ष और उनकी पत्नी कमली देवी की उम्र 63 वर्ष थी. पुलिस का कहना है कि, परिजनों से शिकायत मिलने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: