Jharkhand Husband Killed Wife: झारखंड (Jharkhand) के गुमला (Gumla) में घरेलू कलह के चलते पति (Husband) ने बेरहमी से पत्नी (Wife) को मौत के घाट उतार दिया. मामला कामडारा प्रखंड के पारही गांव का है. आरोपी की पहचान कमल साहू (Kamal Sahu) के रूप में हुई है. कमल साहू ने सोमवार देर रात पत्नी तारा देवी (Tara Devi) की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी पति ने शव को फंदे से लटका दिया ताकि मामला खुदकुशी (Suicide) का लगे. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक कमल साहू और तारा देवी की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी.


पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट 
शादी के बाद से ही कमल और तारा के बीच शुरू हो गया था. विवाद के चलते अक्सर पति कमल साहू अपनी पत्नी तारा देवी की पिटाई करता था. सोमवार देर शाम किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहसुनी हुई जिसके बाद पति ने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आरोपी ने गुहाह को छिपाने की कोशिश भी की, लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो सका. 


मिले चोट के निशान 
घटना की सूचना जब मायके वालों को मिली तो वो लोग रात में ही तारा के ससुराल पहुंचे और घटना की जानकारी कामडारा पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा. पति को पुलिस ने रात में आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. गर्दन और शरीर में चोट के निशान मिले हैं. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: नोआमुंडी में खदान की कमान महिलाओं के हाथ में सौंपेगी टाटा स्टील कंपनी, जानें- खास बात


Jharkhand के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले- ओमिक्रोन वेरिएंट ज्यादा खतरनाक, राजनीति करने से बचे केंद्र सरकार