Husband Killed Wife in Hazaribagh: झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) से रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला मामने आया है. यहां ओपी क्षेत्र के तिलिर गांव के रहने वाले मोहन मेहता की पुत्री कुंती की हत्या उसके पति राकेश मेहता (Rakesh Mehta) ने की थी. पत्नी पति के प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रही थी, इस वजह से राकेश मेहता ने उसकी हत्या (Murder) कर उसे रास्ते से हटा दिया और फिर शव (Dead Body) को जंगल में दफना दिया. इतना ही नहीं आरोपी पति ने वारदात को अंजाम देने के बाद मामला हजारीबाग के कोर्रा थाने में दर्ज करा दिया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो कड़ियां जुड़ती गईं और फिर पूरे मामले की हैरान करने वाली सच्चाई सामने आ गई.
पत्नी ने किया विरोध
कुंती की शादी करीब 5 साल पहले सिंदूर निवासी राकेश मेहता के साथ हुई थी. कुंती और राकेश के 2 बच्चे भी हैं. राकेश का विवाह पूर्व ही किसी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी के 2 साल बाद पूर्व प्रेमिका के साथ राकेश का प्रेम प्रसंग फिर परवान चढ़ने लगा. जब इस बात की जानकारी राकेश की पत्नी कुंती को हुई तो उसने इसका विरोध किया. इस बीच राकेश ने प्रेम के रास्ते में पत्नी को रोड़ा बनते देख उसकी हत्या कर दी और फिर झूठी कहानी रच डाली.
पुलिस को मिला सुराग
इसी दौरान कुंती के माता-पिता ने जब बेटी से बात करने के लिए फोन किया तो राकेश ने उन्हें कुंती के भाग जाने की जानकारी दी. उसने बताया कि कुंती घर से रुपये और जेवर लेकर भागी है. मामले को लेकर शातिर ने कोर्रा थाने में भी रिपोर्ट भी दर्ज कर दी. काफी खोजबीन करने के बाद जब कुंती का पता नहीं चला तो मृतका के परिजनों ने पुलिस को राकेश की करतूतों के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस की पूछताछ के दौरान पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया. राकेश ने बताया कि कुंती की हत्या उसने गला दबाकर की थी और शव को जंगल में दफना दिया था. हत्यारे की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरमाद कर लिया.
ये भी पढ़ें: