Jharkhand Husband killed Wife in Dumka: झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पति (Husband) ने अवैध संबंध (Illicit Relationship) के शक में पत्नी (Wife) को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति ने हत्या करने के बाद शव को कोयले की अवैध खदान में फेंक दिया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गम्हरिया रामपुर गांव की है.


शव बरामद करने में जुटी पुलिस 
दरअसल, गांव में रहने वाले 40 वर्षीय शिवधन हांसदा पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इसी बात से नाराज होकर उसने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को ओड़मो जंगल में बंद पड़ी कोयला खदान में फेंक दिया. फिलहाल, पुलिस शव को बरामद करने के प्रयास में जुटी हुई है. 


ऐसे हुआ खुलासा 
पत्नी की हत्या करने के बाद शिवधन हांसदा नगर थाने आया और चुपचाप कोने में खड़ा हो गया. पुलिस कर्मियों ने समझा कि जांच के दौरान बाइक पकड़ी गई होगी, इसलिए छुड़वाने के आया है. आरोपी आदिवासी के अलावा कोई दूसरी भाषा नहीं जानता था, जिस कारण जवान उसकी बात समझ नहीं सके. बाद में कुछ आदिवासी युवकों ने उससे बात की गई तो पता चला कि वो पत्नी की हत्या करने के बाद आया है. थाने के एक आदिवासी एसआई ने उससे बात कर पूरी घटना की जानकारी ली, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.


पत्नी फोन पर करती थी बात 
2 बच्चों के पिता शिवधन ने बताया कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध एक डंफर चालक से था. पत्नी उससे मोबाइल पर खूब बात करती थी. कभी बिना बताए उसके साथ बोलेरो से दुमका तक चली आती थी. बृहस्पतिवार सुबह पत्नी उसी चालक से फोन पर बात कर रही. किससे बात कर रही है, ये जानने के लिए उसने फोन मांगा. मना करने पर कहासुनी हुई और लड़ते-लड़ते घर से कुछ दूर ओड़मो जंगल पहुंच गए. यहीं, गुस्से में आकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कोयला खदान में फेंक दिया. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Cold Weather: झारखंड में शीतलहर के बीच बारिश की संभावना, रहें सतर्क...भारी पड़ सकती है लापरवाही


Jharkhand: पुलिस ने PLFI के एरिया कमांडर बंधना टोपनो को किया गिरफ्तार, हथियार और गोला बारूद बरामद