Man Suicide in Minor Dispute Lather: झारखंड (Jharkhand) के लातेहार (Lather) सदर थाना क्षेत्र के पांडेयपुरा पंचायत के रेहल गांव के रहने वाला सकेंद्र उरांव ने मामूली विवाद में खुदकुशी (Suicide) कर ली. परिजनों ने बताया कि सकेंद्र रविवार की रात लगभग 12 बजे शराब के नशे में घर आया था और इस दौरान उसने पत्नी (Wife) से कुछ सामान की मांग की, जिस पर कहा गया कि जाकर खुद ले लो. इसके बाद सकेंद्र ने घर में रखा मिट्टी का तेल अपने शरीर में उड़ेलकर आग लगा ली. आग लगने के बाद चिल्लाने की आवाज होने पर परिवार लोग उठे और आग को बुझाने का प्रयास किया.


रिम्स ले जाते समय हुई मौत 
लेकिन इस बीच सकेंद्र के शरीर की कई हिस्से पूरी तरह जल चुके थे. पत्नी ने रात में ही पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार लेकर आई, जहां  डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद तुरंत उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही सकेंद्र की मौत हो गई. सकेंद्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. 


परिवार को दिलाएं जाएंगे सरकारी लाभ 
सोमवार को पूरे मामले की सूचना पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता (Amit Kumar Gupta) को दी गई. थाना प्रभारी ने पुलिस पदाधिकारी को भेज शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. सूचना मिलने के बाद पंचायत के मुखिया संजय उरांव सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान मुखिया संजय उरांव ने कहा कि, सरकारी विभाग की तरफ से मिलने वाले लाभ परिवार को दिलाए जाएंगे. 


ये भी पढ़ें: 


Monkeypox Virus Advisory: मंकीपॉक्स को लेकर झारखंड सरकार अलर्ट, जानें अस्पतालों में किस तरह की है तैयारी


Jharkhand Politics: JMM का दावा, संपर्क में हैं BJP के 16 विधायक, भाजपा बोली- 'झामुमो झूठों की पार्टी'