IAS Pooja Singhal: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को झारखंड (Jharkhand) खनन सचिव पूजा सिंघल (Pooja Singhal) से जुड़े परिसरों सहित चार राज्यों में 18 स्थानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी ईडी ने मनरेगा फंड के कथित डायवर्जन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में अपनी जांच के तहत यह कार्रवाई की. ईडी के अनुसार, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और पंजाब में छापेमारी की गई और सिंघल से कथित रूप से जुड़ी संपत्तियों कई दस्तावेजों के बारे में पता चला. जानकारी के मुताबिक एजेंसी ने रांची के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर से 19 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए हैं, जो कथित तौर पर सिंघल से जुड़ा है.
इतने बडे़ मामले के सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की ये अधिकारी पूजा सिंघल कौन हैं. दरअसल साल 2000 बैच की झारखंड-कैडर के आईएएस अधिकारी, सिंघल ने पिछली भाजपा सरकार में कृषि सचिव से लेकर वर्तमान झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार में पर्यटन और उद्योग सचिव तक कई शीर्ष पदों पर कार्य किया है. उनके पति अभिषेक झा पल्स संजीवनी हेल्थकेयर प्राइवेट हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
इस तरह का रहा है सिंघल का सफर
बता दें कि महज 21 साल में देश की प्रतिष्ठित यूपीएस परीक्षा पास कर आईएएस कैडर में घुसने की सबसे कम उम्र होने के कारण पूजा सिंघल का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुआ. आईएएस पूजा सिंघल की पहली शादी आईएएस अधिकारी रहे राहुल पुरवार से हुई, लेकिन शुरू के वर्षों के दौरान ही कुछ निजी कारणों को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और फिर तलाक होने के बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक झा से दूसरी शादी की. पढ़ाई से लेकर नौकरी तक सिंघल का कैरियर शानदार रहा है. पूजा सिंघल देहरादून में पैदा हुईं और गढ़वाल विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और पहले ही प्रयास में वर्ष 2000 में वो IAS बन गईं.
Jharkhand News: बीजेपी ने हेमंत सरकार पर लगाया SC समुदाय की अनदेखी का आरोप, दी ये चेतावनी
कई घोटालों में आ चुका है इनका नाम
झारखंड के चतरा में उपायुक्त (DC) रहते हुए पूजा सिंघल ने मनरेगा योजना से 2 एनजीओ को 6 करोड़ रुपये दिये. इस मामले में विधानसभा में भी सवाल उठा, लेकिन बाद में उन्हें इस मामले में क्लीन चिट मिल गयी. वहीं खूंटी जिले में उपायुक्त रहने के दौरान मनरेगा में 16 करोड़ रुपये के घोटाले में नाम आया, जिस मामले की जांच अभी ईडी कर रही है. इससे पहले पलामू में उपायुक्त रहने के दौरान पूजा सिंघल पर उषा मार्टिन ग्रुप को कठौतिया कोल ब्लॉक आवंटन में नियमों की अनदेखी का आरोप लगा. इस तरह से उनका नाम कई तरह के मामलों में सामने आया.
Jharkhand News: श्रीलंका में फंसे झारखंड के 19 मजदूरों की हुई वापसी, तीन महीने से नहीं मिली थी सैलरी