Sahibganj News: साहिबगंज में हनुमान जी की मूर्ति तोड़े जाने पर धार्मिक तनाव जारी, जिले में धारा 144 लागू
Jharkhand: साहिबगंज में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बजरंगबली की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद दो समुदाय में बवाल हो गया था.
Jharkhand News: झारखण्ड के साहिबगंज जिले के पटेल चौक स्थित हनुमान मंदिर में आसामजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ किए जाने को लेकर जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव ने शहर वासियों को शांति व्यवस्था बनाये रखने मे सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जो असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ किया गया है, उसकी सीसी टीवी फुटेज मिल चुकी है. उसकी जांच की जा रही है. कुछ लोगों को चिन्हित कर उनसे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने लोगों को मीडिया के माध्यम से आश्वासन दिया कि दोषी और सौहार्द बिगाड़ने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इधर पूरे जिले में पुलिस फोर्स तैनात कर पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. वहीं खुद डीसी ने शहर में जाकर माहौल का जायजा लिया है साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया और जिले में धारा 144 लागू किया गया है. दरअसल, झारखण्ड के साहिबगंज में चैती दुर्गा मूति विसर्जन के बाद ठीक तीसरे दिन यानी सोमवार को एक बार फिर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई. दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटेल चौक के समीप किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बजरंगबली की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर कार्रवाई की मांग की थी.
विसर्जन जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
इस दौरान माहौल बिगड़ गया और माहौल के बिगड़ता देख पुलिस ने किया लाठी चार्ज कर दिया. साथ ही कई लोगों के गिरफ्तार होने की सूचना है. इधर डीसी रामनिवास यादव ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. इधर जिले मे शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए इंटरनेट सेवा बाधित किया गया है. इससे पहले साहिबगंज में शनिवार की शाम चैत्र दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया इससे वहां पर मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई थी. वहीं भगदड़ के दौरान बवाल इतना बढ़ा कि कुछ दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें : -Ranchi news: झारखंड में फर्जी कोविड रिपोर्ट का गोरखधंधा? रांची के RIMS में पुलिस ने किया 2 को गिरफ्तार