Sexual Harassment FIR Against Khunti SDM: झारखंड (Jharkhand) के खूंटी (Kunti) में एसडीएम (SDM) के तौर पर तैनात आईएएस सैयद रियाज अहमद (Syed Riaz Ahmed) के खिलाफ आईआईटी (IIT) की छात्रा ने सेक्सुअल हरासमेंट (Sexual Harassment) का आरोप लगाते हुए स्थानीय महिला थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी आईएएस (IAS) को हिरासत में ले लिया है. आरोप लगाने वाली छात्रा का बयान मंगलवार को खूंटी सीजीएम की अदालत में दर्ज कराया जा रहा है.


पार्टी के नाम पर आवास में बुलाया
आईआईटी के 20 छात्र-छात्राएं खूंटी में एकेडमिक टूर और इंटर्नशिप के लिए आए हैं. मामला बीते 2 जुलाई का है, जिसकी एफआईआर 4 जुलाई की रात दर्ज की गई है. बताया गया कि छात्राओं को एसडीएम ने पार्टी के नाम पर अपने आवास में बुलाया था. पार्टी में ड्रिंक्स भी परोसा गया. आरोप है कि इसी दौरान एसडीएम बात करने के बहाने उसे अकेले में ले गए और उसके साथ अश्लील बातें की. उन्होंने छात्रा से छेड़खानी करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया. इस पर छात्रा खुद को बचाते हुए अपने साथियों के साथ वहां से निकल गई.


महकमे में मचा हड़कंप 
पीड़ित छात्रा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है और मध्य प्रदेश के एक कॉलेज से आईआईटी की पढ़ाई कर रही है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 4 जुलाई की शाम छात्रा जब एफआईआर दर्ज कराने पहुंची तो प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. खूंटी एसपी अमन कुमार और डीसी शशि रंजन ने छात्रा द्वारा सेक्सुअल हरासमेंट की एफआईआर दर्ज कराए जाने की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पूछताछ के लिए एसडीएम को हिरासत में लिया है. एसडीएम सैयद रियाज अहमद शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी भी आईएएस हैं, जो छत्तीसगढ़ में एसडीएम के तौर पर पोस्टेड हैं.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: मुस्लिम बोले- 75 प्रतिशत है आबादी, हमारे अनुसार बनें नियम, BJP नेता ने कहा- 'ऐसी मानसिकता को कुचलना जरूरी'


Jharkhand News: मुस्लिम बोले- हमारी आबादी 75 प्रतिशत, इसलिए नियम भी हमारे अनुसार बनें