Jharkhand Illegal Mining Case: खनन घोटाले (Mining Scam) में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) के घर से छापे के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बैंक पासबुक और हस्ताक्षर की हुई चेकबुक मिली है. ईडी ने  बैंक पासबुक और चेकबुक जब्त कर ली है. खनन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) की जांच कर रही ईडी का दावा है कि मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का करीबी है. हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन और जबरन वसूली से संबंधित धन शोधन रोकथाम मामले में पंकज मिश्रा, बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश के खिलाफ अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया था.


ED ने शुरू की थी जांच
एजेंसी ने मिश्रा और अन्य के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत बरहरवा पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच शुरू की थी. बाद में, आईपीसी, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज अवैध खनन के संबंध में कई प्राथमिकी को भी अपराध के दायरे में जोड़ लिया गया. अब तक ईडी इस मामले में 1000 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध खनन से संबंधित पीओसी की पहचान कर चुकी है.


पंकज मिश्रा पर लगातार लगते रहे हैं आरोप 
पंकज मिश्रा पिछले ढाई वर्षों से कई आरोपों और विवादों से घिरे रहे हैं. साहिबगंज के बड़हरवा में एक सरकारी टेंडर मैनेज करने से जुड़े विवाद में उन पर शंभुनंदन भगत नाम के एक कांट्रैक्टर को धमकाने का मामला 2020 में ही दर्ज किया गया था. इस मामले में भी मनी लांड्रिंग का एंगल सामने आने के बाद ईडी उनके खिलाफ जांच कर रही है. साहिबगंज में महिला थानेदार रूपा तिर्की की संदिग्ध मौत के मामले में भी पंकज मिश्रा का नाम सामने आया था. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. 


ED के पास पहुंची शिकायत 
साहिबगंज और राजमहल के इलाके में अवैध माइनिंग के मामलों में भी किंगपिन के तौर पर पंकज मिश्रा की भूमिका को लेकर पहले भी ईडी के पास शिकायतें पहुंची थीं. पूर्व में अनुरंजन अशोक नाम के एक व्यक्ति ने ईडी को लिखे पत्र में पंकज मिश्रा पर पत्थर और बालू के अवैध खनन और इसकी तस्करी से करोड़ों रुपए का कालाधन अर्जित करने का आरोप लगाया था. इसमें जमीन, क्रशर, फ्लैट और अन्य तरह के कारोबार में करोड़ों के अवैध निवेश करने की भी शिकायत की गई थी.


ये भी पढ़ें: 


फिर शर्मसार हुआ झारखंड! गढ़वा में दुर्गा पूजा स्थल से नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, 2 गिरफ्तार


Jharkhand की सत्ता में साझीदार कांग्रेस का हाल? मंत्री बन्ना गुप्ता खुद जता चुके हैं बड़ा खतरा