Jharkhand Illegal Mining Case: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार को कहा कि उसने झारखंड (Jharkhand) में अवैध खनन (Illegal Mining) से जुड़े धन शोधन के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के राजनीतिक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) और अन्य के बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है. ये कार्रवाई 8 जुलाई को राज्य के साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में कम से कम 19 स्थानों पर छापेमारी के बाद हुई है. प्रवर्तन निदेशालय ने उस वक्त कई दस्तावेज और 5.34 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की नकदी जब्त की थी. ईडी ने एक बयान में कहा कि, ''पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ रुपये की नकदी अवैध खनन मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जब्त की गई है.''


बयान में ईडी ने ये कहा 
बयान में कहा गया कि अवैध रूप से संचालित किए जा रहे 5 स्टोन क्रशर और इतनी ही संख्या में आग्नेयास्त्र के कारतूस भी जब्त किए गए. ईडी ने कहा, ''विभिन्न व्यक्तियों के बयान, डिजिटल साक्ष्य और दस्तावेजों सहित जांच के दौरान एकत्र किए गए सबूतों से पता चला है कि जब्त की गई नकदी/बैंक बैलेंस वन क्षेत्र सहित साहिबगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध खनन से प्राप्त हुआ.''


100 करोड़ रुपये की आय का भी पता चला
ईडी ने कहा कि इन छापों के दौरान कथित अवैध खनन से अर्जित 100 करोड़ रुपये की आय का भी पता चला. एजेंसी ने मई में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी पूजा सिंघल, उनके कारोबारी पति और अन्य के खिलाफ धन शोधन को लेकर चल रही जांच के तहत छापा मारा था. झारखंड के खनन सचिव का प्रभार संभाल रहीं सिंघल को गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था.


'नकदी का बड़ा हिस्सा वरिष्ठ नौकरशाहों और नेताओं का'
सिंघल और उनके पति से जुड़े एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) सुमन कुमार को भी एजेंसी ने गिरफ्तार किया था और तब कुल 19.76 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई थी. ईडी ने सिंघल और अन्य के खिलाफ इस महीने रांची की विशेष पीएमएलए अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया. ईडी ने कहा कि, ''जांच के दौरान एकत्र किए गए साक्ष्य (सिंघल और अन्य के खिलाफ) से पता चला है कि जब्त नकदी का बड़ा हिस्सा अवैध खनन से प्राप्त किया गया था और ये वरिष्ठ नौकरशाहों और नेताओं का था.''


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand: आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत, दूसरा झुलसा, परिवार में मचा कोहराम 


Presidential Election 2022: कांग्रेस को झटका, JMM ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का किया एलान