ED Summons CM Hemant Soren Press Advisor Abhishek Prasasd Pintu: झारखंड (Jharkhand) में अवैध माइनिंग के जरिए लगभग 100 करोड़ रुपये की अनुमानित मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी की जांच से झारखंड सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू (Abhishek Prasad Pintu) को समन जारी किया है. उन्हें पूछताछ के लिए आगामी एक अगस्त को ईडी कार्यालय बुलाया गया है. इस मामले में ईडी ने सीएम के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बरहेट स्थित प्रतिनिधि और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) को बीते 19 जुलाई को ही गिरफ्तार किया था.


ऐसे सामने आया अभिषेक प्रसाद पिंटू का नाम 
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के दौरान प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू का नाम सामने आया था. पंकज मिश्रा और अभिषेक प्रसाद पिंटू के बीच बातचीत का विवरण ईडी को मिला है. इन दोनों के नाम पर सरकार ने पूर्व में माइनिंग लीज का आवंटन भी किया है. 


आमने-सामने बिठाकर हो सकती है पूछताछ 
ईडी पिछले 20 जुलाई से पंकज मिश्रा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पहले उन्हें 6 दिनों की रिमांड पर लिया गया था, जिसकी अवधि मंगलवार को पूरी होने के बाद ईडी ने विशेष अदालत में पेश करते हुए रिमांड बढ़ाने की दरख्वास्त की है. इसपर अदालत ने और 6 दिनों के लिए रिमांड पर मंजूरी दे दी है. माना जा रहा है कि पंकज मिश्रा से मिली जानकारियों से आधार पर ईडी सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से पूछताछ करेगी. संभावना जताई जा रही है कि उन दोनों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ हो सकती है. 


मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ भी दर्ज हुई FIR
गौरतलब है कि, मनी लांड्रिंग के एक अलग मामले में ईडी ने पिछले दिनों झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में जांच आगे बढ़ने पर उनसे भी पूछताछ की संभावना जताई जा रही है.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा एलान, अपने खर्चे पर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी झारखंड सरकार


Jharkhand Politics: JMM का दावा, संपर्क में हैं BJP के 16 विधायक, भाजपा बोली- 'झामुमो झूठों की पार्टी'