Palamu News: पलामू में धड़ल्ले से चल रहे हैं अवैध पत्थर माइंस, भाकपा पुलिस और पत्थर माफियाओं के खिलाफ करेगी आंदोलन
Jharkhand: भाकपा प्रदेश सचिव ने कहा कि राज्य में जल जंगल जमीन की लूट हो रही है. जिला प्रशासन की नाक के नीचे सारे कांड दो रहे हैं. भाकपा गरीबों के सवाल पर लगातार लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी.
Jharkhand News: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक (Mahendra Pathak), जिला सचिव अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान अजय कुमार सिंह कहा कि पलामू जिले में पत्थर माफियाओं का बोलबाला चरम पर है. छतरपुर हरिहरगंज सहित कई इलाके में बड़े-बड़े पत्थर के माइंस अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं. दलितों और आदिवासियों के जमीन को जबरन लूट कर उसमें पत्थर की खदानें खोली जा रही हैं.
बड़े-बड़े माफिया इस गठजोड़ में शामिल हैं. 14 अप्रैल 2023 को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ साथी सूरज पत सिंह, के डी सिंह, जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी नौडीहा गए थे, लेकिन एक साजिश के तहत उन पर, उग्रवादी और आतंकवादियों की तरह नौडीहा थाना प्रभारी के द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है.
आगे अजय कुमार सिंह कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. लगता है कि थाना प्रभारी का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है. पत्थर माफियाओं के प्रभाव में आकर नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं पर मुकदमा दर्ज की. यह मुकदमा साफ जाहिर करता है कि किस तरह से पुलिस के संरक्षण में अवैध माइनिंग क्षेत्र में हो रही है. माफियाओं के कार्यकर्ता के रूप में वहां की पुलिस काम कर रही है.
हमारे नेताओं पर एक साथ दो-दो मुकदमा दर्ज किया गया है, जोकि पूरी तरह फर्जी है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू जिला पुलिस अधीक्षक से मांग करती है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर किया गया मुकदमा तुरंत वापस ले. वरना भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पुलिस माफिया गठजोड़ के खिलाफ आंदोलन तेज करेगी.
राज्य में जल जंगल जमीन की लूट
वहीं महेंद्र पाठक ने कहा कि राज्य में जल जंगल जमीन की लूट हो रही है. जिला प्रशासन की नाक के नीचे सारे कांड किए जा रहे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गरीबों दलितों पीड़ितों शोषित के सवाल पर लगातार लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी. अगर पार्टी के नेताओं को फंसाने की कोशिश जिला प्रशासन करेगी तो प्रशासन के विरुद्ध भी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सड़कों पर उतरेगी.
इसका खामियाजा सरकार एवं जिला प्रशासन को भुगतना पड़ेगा. इसीलिए बिना देरी किए पलामू एसपी इस मामले को संज्ञान में लेकर इस फर्जी मुकदमे को वापस लें.
ये भी पुढ़ें: Dumka News: दुमका पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार और कैश भी बरामद