Jharkhand: गिरिडीह में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत, 6 की हालत नाजुक
Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र में फूड प्वाइजनिंग की वजह से एक ही परिवार के 2 लोग की मौत हो गई है. 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
![Jharkhand: गिरिडीह में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत, 6 की हालत नाजुक Jharkhand In a tragic incidence of food poisoning 2 family members died in Giridih 6 critical Jharkhand: गिरिडीह में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत, 6 की हालत नाजुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/9b1a4c21b5a1620ab18916711786b760_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Giridih Food Poisoning: झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) के कारण हो गई. परिवार के अन्य 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के पर्वतुडीह गांव का है. मृतक रिश्ते में दादा और पोता बताए जा रहे हैं. फूड प्वाइजनिंग की वजह के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक परिवार ने रात के खाने में मछली चावल खाया था. सुबह जानकारी मिलने के बाद आस पड़ोस के लोगों ने परिवार के सदस्यों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया.
पड़ोसियों ने दी घटना की जानकारी
स्वास्थ्य केंद्र में लाने के तुरंत बाद ही परिवार के 2 लोगों के मौत की पुष्टि कर दी गई. मरने वालों की पहचान कुल्लू राणा (60 वर्ष) और विपिन कुमार (14 वर्ष) के रूप में हुई है. अस्पताल में मौजूद गांव वालों के मुताबिक जब पीड़ित परिवार से सुबह देर तक कोई नहीं जागा तो पड़ोसियों को चिंता हुई. दरवाजा खटखटाया लेकिन, जब देर तक किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया. जिसके बाद परिवार के सदस्यों की हालत खराब देख देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
परिवार के 6 और लोगों की हालत गंभीर
इस दर्दनाक घटना में जहां एक तरफ परिवार ने अपने 2 सदस्यों को खो दिया वहीं दूसरी तरफ अभी भी 6 लोग की हालत नाज़ुक बनी हुई है. अभी भी परिवार के बचे हुए लोगों को होश नहीं आया है. सभी का इलाज देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही चल रहा है.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand: जानें- किसने कहा पंजाब सरकार करवाना चाहती थी PM मोदी की हत्या, भगवान शिव ने बचा लिया
Jharkhand Weather Update: झारखंड में जल्द हो सकती है बारिश, जानें- आने वाले दिनों के मौसम का हाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)