Jharkhand DC Agriculture Department Meeting: झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में किसानों (Farmers) को कृषि क्षेत्र में मिलने वाली राहत को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला (Ravi Shankar Shukla) ने झारखंड राज्य फसल राहत योजना की समीक्षा में कहा कि झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का वेरिफिकेशन करते हुए भुगतान का कार्य प्रारंभ किया जाए. उन्होंने कहा कि आपदा से संबंधित कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बिना ई-केवाईसी के पीएम किसान निधि की किश्त का भुगतान नहीं हो सकेगा, इस संबंध में लोगों को जागरूक करें.


पदाधिकारियों को दिए निर्देश 
उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने चैम्बर ऑफ फार्मर के गठन की स्थिति, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, पीएम किसान का ई-केवाईसी, पीएम किसान के लाभुकों को केसीसी से आच्छादित की स्थिति, पीएम केएसवाई के वर्ष 2021-22 की उपलब्धि तथा वर्ष 2022-23 की अद्यतन स्थिति, 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण की स्थिति, लैम्प्स पर बीज वितरण, आत्मा द्वारा वर्ष 2021-22 की उपलब्धि तथा वर्ष 2022-23 की अद्यतन स्थिति, "नेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स" के तहत किए जा रहे कार्य, उद्यान विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 की उपलब्धि तथा वर्ष 2022-23 की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ने नए पदस्थापित पदाधिकारियों से कहा कि समस्या का समाधान आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. आप सभी प्रखंडों का भ्रमण कर किसान भाइयों के समस्याओं का समाधान करने का कार्य करें.


बैठक में मैजूद रहे अधिकारी 
उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि नैनो यूरिया के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करें. चैम्बर ऑफ फार्मर को भी नैनो यूरिया के बारे में पत्र भेजकर जागरूक करें. सभी आवश्यक प्रचार प्रसार इस संबंध में किया जाए ताकि लोग इसका उपयोग करें. इस दौरान उन्होंने उद्यान, सहकारिता, पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए आवश्यक निदेश भी दिए. बैठक में सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand: सांप का सिर काटकर खा गया ओझा, आगे जो हुआ वो आप खुद पढ़ें 


Jharkhand में JMM को साथ लिए बिना आगे नहीं बढ़ पाएगी नीतीश की 'विपक्षी एकता एक्सप्रेस', जानें क्या कहते हैं समीकरण