Jharkhand: रांची के ओरमांझी में 4 कपड़ा उत्पादक कंपनियां शुरू, 2000 लोगों को मिला रोजगार
Jharkhand News: रांची (Ranchi) में 4 कपड़ा कंपनियों की शुरुआत हुई है. कंपनियों में 2000 लोगों को नौकरी दी गई है. मुख्यमंत्री ने इनमें से कुछ को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
![Jharkhand: रांची के ओरमांझी में 4 कपड़ा उत्पादक कंपनियां शुरू, 2000 लोगों को मिला रोजगार Jharkhand Inauguration of four textile manufacturing companies in Ranchi Jharkhand: रांची के ओरमांझी में 4 कपड़ा उत्पादक कंपनियां शुरू, 2000 लोगों को मिला रोजगार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/cbf3830715edfe3183c1f3e19b4b1b6b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Ranchi Textile Manufacturing Companies: रांची (Ranchi) जिले के ओरमांझी प्रखंड के कुल्ही में स्थापित 4 कपड़ा कंपनियों की सोमवार को एक साथ शुरुआत हुई. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इन कंपनियों की उत्पादन इकाइयों का उद्घाटन किया. इन कंपनियों में किशोर एक्सपोर्ट्स, द वेस्ट बैंड, श्री गणपति क्रिएशन एवं वैलेंसिया अप्पेरल शामिल हैं. इसके अलावा पहले से यहां 5 कपड़ा उत्पादक कंपनियां कार्यरत हैं. इन 9 कंपनियों में 2000 लोगों को नौकरी दी गई है. मुख्यमंत्री ने इनमें से कुछ को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया. नियुक्ति पाने वालों में 80 फीसदी महिलाएं हैं.
ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले रोजगार
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार की पॉलिसी है कि झारखंड में कार्यरत विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं में 75 फीसदी मानव बल राज्य के हों, ये सुनिश्चित किया जाए. हमारा लक्ष्य है कि बेहतर पॉलिसी के तहत अधिक से अधिक निवेश झारखंड में हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले.
राज्य में स्थित टेक्सटाइल इकाइयों में रोजगार हेतु युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करने का सौभाग्य मिला।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 6, 2021
सुखद अनुभूति है कि इनमें हुनरमंद कामगार वैसे भी हैं जिन्हें सरकार द्वारा अन्य राज्यों से वापस लाया गया था। सरकार की इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए सभी कंपनियों का हार्दिक आभार। pic.twitter.com/IK0IsJsqN0
10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
नियुक्ति पत्र पाने वाली महिलाओं में वैसी भी युवतियां भी शामिल हैं, जो लॉकडाउन के पहले तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल जैसे राज्यों में काम कर रही थीं, राज्य सरकार ने उन्हें अपने गांव-घर अथवा जिलों में ही रोजगार देने का भरोसा दिया था. इस अवसर पर उद्योग सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि बेहतर टेक्सटाइल पॉलिसी के तहत आने वाले 6 महीनों में टेक्सटाइल क्षेत्र में काम करने वाले 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
उपस्थित रहे ये लोग
कार्यक्रम में खिजरी के विधायक राजेश कच्छप, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे सहित ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड के निदेशक सुधीर ढिंगरा, अरविंद टेक्सटाइल कंपनी के सीईओ अंकुर त्रिवेदी एवं मैट्रिक्स टेक्सटाइल कंपनी के एचआर हेड बीएन झा भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:
सीएम सोरेन बोले- दी गई जमीनों का इस्तेमाल करें उद्योग घराने, इन्हीं पर टिकी हैं विकास की उम्मीदें
Jharkhand: जामताड़ा में 4 साल 11 महीने की बच्ची ने लगाई 18 KM की दौड़, जानें- किसने उठाए सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)