Jharkhand Income Tax Raid: इनकम टैक्स ने झारखंड के देवघर (Deoghar) और रांची (Ranchi) में गोल्ड स्मगलिंग (Gold Smuggling) और 'गुंडा बैंक' के जरिए अवैध तरीके से संपत्ति बनाने के मामले में बुधवार को एक साथ आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की है. आयकर विभाग (Income Tax) ने अवैध तरीके से कर्ज देने-फाइनेंस करने और इसकी वसूली के नाम पर जमीन और संपत्ति कब्जाने का धंधा करने वालों को 'गुंडा बैंक' का नाम दे रखा है. ऐसे धंधेबाजों ने बड़े पैमाने पर अवैध संपत्ति बनाई है. आयकर विभाग ने बिहार के बाद अब झारखंड (Jharkhnd) में ऐसे धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.
पटना से आई टीमें
देवघर में बुधवार सुबह से ही आयकर विभाग की पटना से आई टीमों ने हरिओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स और खेतान प्रतिष्ठान में छापामारी शुरू की है. बताया जा रहा है कि बगैर कागजात के जेवरात की खरीद-बिक्री के अलावा गुंडा बैंक चलाने के मामले में गहन जांच चल रही है. देवघर के कार्ट सराय रोड में जिस हरिओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स पर छापामारी की जा रही है, उसके मालिक भागलपुर के निवर्तमान डिप्टी मेयर सह लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा हैं. बिहार में उनके भागलपुर के खरमन चक स्थित आवास और आभूषण दुकान और पूर्णिया में भी आईटी की छापेमारी चल रही है.
सामने आ चुका है सोने की तस्करी का मामला
झारखंड में विदेशी सोने की तस्करी का मामला भी सामने आ चुका है. ईडी की टीम ने गत 10 अगस्त को झारखंड-छत्तीसगढ़ में एक साथ 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. तब ईडी ने 16 किलोग्राम 655 ग्राम सोने के गहने और बिस्कुट के अलावा 671.77 किलोग्राम चांदी बरामद की थी.
एसआई का हुआ था गठन
गौरतलब है कि, पटना हाईकोर्ट के आदेश पर गुंडा बैंक से जुड़े मामलों की जांच के लिए एक एसआईटी भी बनाई गई थी. एसआइटी ने गुंडा बैंक से संबंधित सर्वाधिक मामले कटिहार, अररिया और किशनगंज में पाए थे. इस क्रम में बिहार में वर्ष 2016 से 2021 तक के निबंधन विभाग से जमीन-मकान की रजिस्ट्री से संबंधित आंकड़े खंगाले गए थे.
ये भी पढ़ें: