Jharkhand में IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, किशोर कौशल बने रांची के नए SSP
Ranchi News: झारखंड सरकार ने IPS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा का तबादला हो गया है. उनकी जगह किशोर कौशल (Kishore Kaushal) को नया SSP बनाया गया है.
Jharkhand IPS Transfer: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने राज्य के IPS अफसरों का तबादला कर दिया है. इस संबंध में राज्य के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बुधवार रात को अधिसूचना जारी की थी. जारी की गई अधिसूचना के अनुसार रांची के नया एसएसपी किशोर कौशल (Kishore Kaushal) को बनाया गया है. किशोर कौशल इससे पूर्व जेएपीटीसी पदमा के एसपी और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसपी के पद पर अतिरक्ति प्रभार में थे. रांची के वर्तमान एसएसपी सुरेंद्र झा (Surendra Jha) स्थानांतरण के बाद अब झारखंड पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे.
प्रशांत सिंह का हुआ ट्रांसफर
झारखंड सरकार ने जिन IPS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. उनमें अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक (Additional DGP) प्रशांत सिंह का ट्रांसफर करते हुए अगले आदेश तक झारखंड सशस्त्र पुलिस का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. वहीं, झारखंड सशस्त्र पुलिस की अपर पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्र का ट्रांसफर करते हुए गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.
पीयूष पांडेय को बनाया गया रामगढ़ का एसपी
बोकारो के पुलिस महानिरीक्षक असीम विक्रांत मिंज को स्थानांतरित करते हुए अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी एम तमिल वाणन को भारतीय पुलिस सेवा के पुलिस उप महानिरीक्षक कोटि में प्रोन्नति देते हुए अगले आदेश तक अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है. जंगल वारफेयर स्कूल, नेतरहाट के एसपी पीयूष पांडेय को स्थानांतरित करते हुए रामगढ़ का एसपी बनाया गया है. वहीं, रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार को ट्रांसफर करते हुए उन्हें पूर्वी सिंहभूम का नया एसएसपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: