Jharkhand News: झारखंड के लोहरदगा (Lohardaga) में खुफिया एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है. खुफिया एजेंसियों ने लोहरदगा में आईएसआईएस (ISIS) के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आतंकवादी के पास से कई आपत्तिजनक वीडियो सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं. इस आतंकी की गिरफ्तारी लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड से हुई है. हालांकि, इसकी पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है. कहा जा रहा है कि, खुफिया एजेंसियां इसके अन्य समर्थकों को भी दबोचने के प्रयास में जुटी हैं. इसी कारण इस बारे में बहुत कुछ कहने से बच रही हैं. गिरफ्तार आतंकवादी से पूछताछ जारी है. इस दौरान कई और बातें उभर कर सामने आने वाली हैं.


पाकिस्तान एजेंसी से संपर्क


लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड से इंटेलिजेंस ब्यूरो, नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी और दिल्ली पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया के आतंकी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार किया गया आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में भी था. गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम फैजान है. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. लोहरदगा में रहकर वह अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. इसी बीच खुफिया एजेंसियों को यह जानकारी मिली की लोहरदगा में आईएसआईएस का आतंकी छुपा हुआ है.


आपत्तिजनक सामान बरामद


जानकारी के बाद एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की टीम ने लोहरदगा पहुंच कर छापेमारी करते हुए आईएसआईएस के इस आतंकी को धर दबोचा है. उसके पास से भड़काऊ वीडियो, पेन ड्राइव और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की टीम ने आतंकी को पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर गई है. खुफिया एजेंसियां इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह यहां पर रहकर किस प्रकार की आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था.


लोहरदगा में युवाओं को दे रहा था ट्रेनिंग


खुफिया एजेंसियों को यह भी जानकारी मिली है कि गिरफ्तार किया गया आतंकी लोहरदगा में कई युवाओं को भड़का कर आईएसआईएस के साथ काम करने के लिए राजी कर चुका था. उन्हें देश के खिलाफ भड़काने को लेकर वह लगातार उन्हें प्रशिक्षण दे रहा था. साथ ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में भी था. आतंकवादी की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन की टीम खामोश है. हालांकि, यह चर्चा है कि आईएसआईएस का यह आतंकी लोहरदगा में रहकर काम कर रहा था. खुफिया एजेंसियां उसकी गतिविधि के बारे में पता लगाने को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं.


यह भी पढ़ें: Jharkhand News: एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के DSP पर गोली चलाने वाले शूटर को रामगढ़ में दबोचा, गैंगस्टर अमन साहू से है कनेक्शन