Jharkhand: रांची के छात्रों की बस सिक्किम में पलटी, जगरनाथ महतो बोले- हर विकल्प के साथ तैयार है सरकार
Ranchi News: रांची के छात्रों से भरी बस गंगटोक (Gangtok) में हादसे का शिकार हो गई है. हादसे को लेकर शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि, सरकार होनहारों के लिए पूरी तरह से, हर विकल्प के साथ तैयार है.
Jagarnath Mahto Reaction Over Ranchi Students Injured in Bus Accident: पूर्वी सिक्किम में दर्दनाक हादसा हुआ है. मंगलवार को यहां एक बस के पलट जाने से रांची (Ranchi) के एक कॉलेज के 22 छात्र घायल हो गए. झारखंड (Jharkhan) की राजधानी रांची में स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्र सिक्किम घूमने आए थे. छात्र जब रांची वापस जाने के लिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी लौट रहे थे, तभी उनकी बस रानीपूल थाना क्षेत्र के 'सेवंथ माइल' में पलट गई. इस हादसे पर झारखंड के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने दुख जताते हुए कहा कि, सरकार अपने होनहारों के लिए पूरी तरह से, हर विकल्प के साथ तैयार है.
'सरकार हर विकल्प के साथ तैयार है'
सिक्किम में हुए सड़क हादसे को लेकर जगरनाथ महतो ने ट्वीट कर कहा कि, '' एक दुःखद सूचना मिली है कि, शैक्षिक भ्रमण पर संत जेवियर कॉलेज राँची के बच्चों को गंगटोक ले जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक, रानी पुल के पास हादसे का शिकार हो गयी है. आदरनीय मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM जी ने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग जी से बात की है. जिससे कि घायल बच्चों का समुचित इलाज हो सके. मुख्यमंत्री जी बच्चों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी तत्पर हैं परंतु खराब मौसम बाधा बन रही है. सरकार अपने होनहारों के लिए पूरी तरह से, हर विकल्प के साथ तैयार है.''
एक दुःखद सूचना मिली है कि, शैक्षिक भ्रमण पर संत जेवियर कॉलेज राँची के बच्चों को गंगटोक ले जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक, रानी पुल के पास हादसे का शिकार हो गयी है। आदरनीय मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM जी ने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग जी से बात की है। 1/2
— Jagarnath Mahto (@Jagarnathji_mla) June 28, 2022
बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख
बता दें कि, सिक्किम में हुए बस हादसे पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने भी दुख जताया है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, '' रांची के सेंट ज़ेवियर कॉलेज से शैक्षणिक भ्रमण में सिक्किम गए छात्रों की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. मैं ईश्वर से सभी विद्यार्थियों की कुशलता की कामना करता हूं. सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री @PSTamangGolay जी से भी आग्रह है कि वो बच्चों को बेहतर उपचार व सहायता उपलब्ध कराएं.''
'बच्चों को एयरलिफ्ट करना मुश्किल हो रहा है'
इससे पहले सड़क हादसे को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि, ''अभी-अभी जानकारी मिली है कि शैक्षणिक भ्रमण पर संत जेवियर कॉलेज रांची के बच्चों को गंगटोक ले जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक रानी पुल के पास हादसे की शिकार हो गयी. उन्होंने सिक्किम के मुख्यमंत्री से बात की है. बच्चों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है. बच्चों को एयर लिफ्ट करने को भी तैयार रहने के लिए RC को निर्देश दिया गया है. फिलहाल स्थानीय खराब मौसम के कारण बच्चों को एयरलिफ्ट करना मुश्किल हो रहा है. इसलिए वहीं समुचित इलाज की व्यवस्था करवायी गयी है.''
ये भी पढ़ें: