COVID Vaccine for Children: झारखंड में 15 से 18 साल के बच्चों को लग रही है वैक्सीन, मंत्री बन्ना गुप्ता फिर बोले- हम पिछलग्गू नहीं
Jharkhand COVID Vaccine: झारखंड में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि, कोरोना की तीसरी लहर को हराना है.
Jharkhand Jamshedpur COVID Vaccine for Children: झारखंड (Jharkhand) में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण आज (3 जनवरी) से शुरू हो गया है. जमशेदपुर (Jamshedpur) के साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि, कोरोना की तीसरी लहर को हराना है इसके लिए सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है. सभी के सहयोग से ही कोरोना से लड़ा जा सकता है. सभी लोगों को सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश का पालन करना होगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम लोग किसी की नकल नहीं कर रहे हैं बल्कि हमारी नकल दूसरे राज्य कर रहा हैं, ये हमारे लिए गौरव की बात है.
बच्चों में दिखा उत्साह
टीकाकरण को लेकर बच्चों में उत्साह देखने को मिला. बड़ी संख्या में बच्चे उत्साहित होकर वैक्सीन लेने पहुंचे. उन्होंने कहा जो डर हमारे मन में था वो आज से कम हो जाएगा. लेकिन, हमें अभी भी एहतियात बरतने की जरूरत है. वहीं, जिले के उपायुक्त ने कहा कि 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. शहर में 8 सेंटरों पर टीकाकरण किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से सभी स्कूल एवं कॉलेजों में 15 प्लस आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. कुछ विद्यालयों में वैन के माध्यम से भी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. हमारी तरफ से बूस्टर डोज देने की तैयारी शुरू हो गई है.
बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण
गौरतलब है कि, झारखंड में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. नए साल के दूसरे दिन भी कोरोना के एक हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. शनिवार को जहां 1007 संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं रविवार को राज्य में 1057 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 413 केस रांची से सामने आए हैं. रांची के बाद पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) में 179 और धनबाद (Dhanbad) में 110 मामले की पुष्टि हुई. बाकी 15 जिलों में 100 से कम संक्रमित मिले हैं. रांची (Ranchi) में संक्रमित होने वालों में रिम्स के 5 सीनियर डॉक्टर, MBBS फस्ट ईयर के 40 छात्र और BSC नर्सिंग की 12 छात्राएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: