Jharkhand: कांग्रेस के जिला प्रभारी बोले- 'कांग्रेस में पद लेकर नुकसान पहुंचाने वाले चले जाएं'
Jharkhand: कांग्रेस के जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी ने तिलक पुस्तकालय में जिले के प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक कर आगामी में चुनाव पर चर्चा हुई. इसके साथ ही जिला प्रभारी ने बीजेपी पर निशाना भी साधा.
Jharkhand Politics: कांग्रेस के जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी ने तिलक पुस्तकालय में जिले के प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक कर आगामी में चुनाव पर चर्चा की. बलजीत सिंह बेदी ने सम्मेलन के दौरान कहा कि अगर आप कांग्रेस के साथ होते हुए भी कांग्रेस अच्छा नहीं लग रहा है तो आप कांग्रेस स्वेच्छा से छोड़ सकते हैं. कांग्रेस से आप हैं आपसे कांग्रेस नहीं है. संगठन में जो लोग पद लेकर बैठें हैं और कांग्रेस के नाम पर अपनी दुकान चला रहे हैं उनसे आग्रह और विनती है कि कांग्रेस में पद लेकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने का कार्य नहीं करें.
अपने से अपने आपको पद मुक्त करें, जिससे कर्मठ और स्वाभिमानी कांग्रेसी को पद देकर कांग्रेस को मजबूत किया जा सकता है. बेदी ने कहा कि आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर भारत जोडो की बात आम जनों के साथ राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक आम जन और आम जनों के सहयोग से पैदल यात्रा सफल कर पाए. बेदी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीजेपी को लग रहा था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो पैदल यात्रा असफल हो जाएगी, लेकिन पैदल यात्रा सफल होने से बीजेपी डरी और सहमी हुई है.
'बीजेपी ने राहुल गांधी को डराने का काम किया'
राहुल गांधी ने जन के साथ भारत जनों को जोड़कर दिखा दिया और भारत की जनता को साधुवाद दिया. जनता के प्रति आभार व्यक्त किया बीजेपी ने राहुल गांधी को डराने का काम किया. उन्हें धमकाया ,केस में डाल दिया सदस्यता समाप्त कर दी, आवास खाली कराया, बीजेपी ने जो नफरत की राजनीति की राहुल ने उसी नफरत के बाजार में मोहब्बत की पैगाम को लेकर भारत की जनता को संदेश दिया. भारत की जनता अपार समर्थन दिया बेदी ने कहा कि राहुल गांधी चाहते हैं कि भारत जोड़ो यात्रा की बातें आमजन और आमजनों तक पहुंचाया जाए.
'अंतिम फैसला आलाकमान के निर्णय पर है'
बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा और विधानसभा दोनों ही चुनाव की तैयारी कर रही है. बेदी ने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपने प्रत्याशी देने की बात सोच रही है. तालमेल के कारण दो बार जमशेदपुर लोकसभा सीट सहयोगी दलों के झोली में चला गया है. इस बार सहयोगी दलों को भी सलाह दिया गया है कि कांग्रेस को जमशेदपुर लोकसभा सीट दे दें तो यह सीट यूपीए की झोली में आ जाएगी, लेकिन श्री बेदी ने कहा कि अंतिम फैसला आलाकमान के निर्णय पर है कि आलाकमान किया फैसला लेगी. संवाददाता सम्मेलन में सिंहभूम पूर्वी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नलिनी सिन्हा, योगेन्द्र यादव और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य रियाजुद्दीन शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: विपक्षी दलों की बैठक पर बाबूलाल मरांडी का तंज, बोले- 'यह गर्दन बचाओ अभियान है या लोकतंत्र बचाओ?'