Jamshedpur Man Death During Shrikhand Mahadev Yatra: झारखंड (Jharkhand) के 35 वर्षीय एक व्यक्ति की हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले में श्रीखंड महादेव (Shrikhand Mahadev) की तीर्थयात्रा के दौरान मौत (Death) हो गई. अन्नी के पुलिस उपाधीक्षक रवींद्र नेगी ने बताया कि जमशेदपुर (Jamshedpur) के निवासी हरिओम के शव (Dead Body) को आधार शिविर लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मौत के उचित कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा (Amarnaath Yatra) से भी कठिन मानी जाने वाली श्रीखंड महादेव यात्रा इस साल 11 जुलाई को कुल्लू जिले के निरमंड प्रखंड में समुद्र तल से 6,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सिंघड़ आधार शिविर से शुरू हुई थी. कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण यात्रा 2 साल बाद आयोजित की गई है.


बेहद कठिन मानी जाती है यात्रा 
बता दें कि, श्रीखंड महादेव यात्रा धार्मिक यात्राओं में से सबसे कठिनतम यात्राओं में से एक मानी जाती है. इस यात्रा में कहीं पगडंडी से रास्ते तो कहीं चट्टानों पर बने संकरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. इस रास्तों पर श्रद्धालुओं को चलना बेहद मुश्किल होता है. श्रीखंड महादेव का दर्शन करने के लिए जाने वाले कई श्रद्धालु की इस रास्ते पर मौत हो चुकी है. कई श्रद्धालु यात्रा के दौरान जख्मी भी हो चुके हैं. 


पैदल यात्रा करते हैं श्रद्धालु
11 से 24 जुलाई तक चलने वाली यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए 5 बेस कैंप हैं. जिनमें सिंहगाड़, थाचडू, कुंशा, भीमडवारी और पार्वती बाग शामिल हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर बेस कैंप में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के अधीन मेडिकल, रेस्क्यू और पुलिस की टीमें तैनात हैं.  18 हजार फीट से ज्‍यादा की ऊंचाई पर श्रीखंड महादेव स्थित है. श्रद्धालु करीब 32 से 35 किलोमीटर पैदल ट्रैक कर यहां तक पहुंचते हैं.


ये भी पढ़ें: 


Lady Cop Murder: Jharkhand में महिला दारोगा को वैन ने कुचला, BJP नेता बोले- 'राज्य की क्या दुर्दशा हो गई है'


Ranchi SI Murdered: रांची में नूंह जैसी घटना! गाड़ियों की चेकिंग कर रही महिला दरोगा को पिकअप से रौंदा, मौके पर मौत