कैंसर को मात देने वाली जमशेदपुर की सरोनी रॉय का ऑस्ट्रेलिया में धमाल, कठिन समय में नहीं मानी हार
Jharkhand News: झारखंड की सरोनी रॉय ऑस्ट्रेलिया (Australia) फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं. सरोनी ने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया है, उन्होंने कैंसर को मात दी है.
Jharkhand Jamshedpur Saroni Roy: झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में जन्मी और सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा रही सरोनी रॉय (Saroni Roy) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया (Australia) फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं. अभिनय (Acting) की दुनिया में पहचान बनाने के साथ-साथ सरोनी को वर्ष 2018 में मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया कॉरपोरेशन द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान के लिए मिस, मिसेज, मिस्टर इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया ब्यूटी पेजेंट में मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया गुडविल एंबेसडर मनोनीत किया गया था.
सफल अभिनेत्री हैं सरोनी
सरोनी रॉय हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई फैशन उद्योग के सबसे बड़े आयोजन में दक्षिण एशियाई उपस्थिति को बढ़ावा देने के लिए कैरिजवर्क्स, सिडनी में आयोजित ऑस्ट्रेलियन फैशन वीक 2021 में शामिल हुईं. ऑस्ट्रेलिया में सरोनी आज एक सफल अभिनेत्री हैं. उन्होंने जो राइजेन, ग्रीड (2020) और ए ट्रबल टाउन (2019) में भूमिका निभाई है. इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री और मॉडल ने कई अमेरिकी, ऑस्ट्रेलियाई और यूरोपीय परियोजनाओं में काम किया है.
कैंसर से उबरने के लिए संघर्ष किया
सरोनी ने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया है. 2013 में अपने करियर के चरम पर उन्होंने अपनी गर्दन पर एक गांठ की तरह सूजन देखी. वो अगले दिन एक ईएनटी सर्जन के पास गईं. उन्हें बताया गया कि ये थायरॉयड ग्रंथि के अंदर एक ट्यूमर प्रतीत होता है. सरोनी बताती हैं कि, ये उनके लिए एक बड़ा झटका था, एक विराम था, लेकिन जीवन का सबसे बड़ा मोड़ भी था. जीवन को रोककर नहीं रखा, कठिन समय को मनसिक, आध्यात्मिक और शारीरिक स्वास्थ्य के विकास पर फोकस किया. कैंसर से उबरने के लिए संघर्ष किया और अंत में जीत हुई.
गांधीवादी मूल्यों का कर रही हैं प्रसार
टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी कंचन रॉय की बेटी सरोनी को 2019 में अंतर्राष्ट्रीय महिला शांति समूह (IWPG) द्वारा विश्व शांति के लिए उनके निरंतर योगदान के लिए शांति राजदूत की उपाधि से सम्मानित किया गया था. मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया गुडविल एंबेसडर के रूप में सरोनी सिडनी में 'शांति, सद्भाव और अहिंसा' के गांधीवादी मूल्यों और यूएन-एसडीजी का प्रसार कर रही हैं. सरोनी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहीं हैं.
ये भी पढ़ें: