Jharkhand Jamshedpur Water Park Accident: झारखंड (Jharkhand ) के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक वाटर मनोरंजन पार्क में स्लाइडिंग बोट से टक्कर लगने के बाद 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पीड़ित जॉनी कुवैत (Johnny Kuwait) पानी में उतरा ही था कि एक राइड की स्लाइडिंग बोट (Sliding Boat) ने मंगलवार को उसके सिर में टक्कर मार दी. उप मंडलीय पुलिस अधिकारी (घाटशिला) कुलदीप टोप्पो (Kuldeep Toppo) ने बताया कि घायल व्यक्ति को तत्काल गालूडीह के नजदीकी अस्पताल (Hospital) में ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे घाटशिला सदर अस्पाल भेज दिया, जहां उसे मृत (Dead) घोषित कर दिया गया. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
वाटर पार्क में क्षमता से अधिक भीड़ थी
जॉनी कुवैत जमशेदपुर के बागुनहातु इलाके का रहने वाला था और अपने दोस्तों के साथ वाटर पार्क (Water Park) गया था. एसडीपीओ ने बताया कि गालूडीह के वाटर पार्क में क्षमता से अधिक भीड़ थी और भीड़ से निपटने के लिए कोई बंदोबस्त नहीं था. इस बीच, उप-मंडलीय अधिकारी (घाटशिला) सतवीर रजक ने न्यूज एजेंसी को बताया कि घटना के बाद वाटर पार्क को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है.
हिरासत में प्रबंधक
एसडीओ ने कहा कि, ''हमने वाटर पार्क के प्रबंधक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.'' सतवीर रजक ने बताया कि वाटर पार्क प्राधिकारी इसे चलाने के लिए वैध दस्तावेज तक नहीं दिखा सके.
ये भी पढ़ें: