Jamshedpur Youth Drown In River: जमशेदपुर (Jamshedpur) के बागबेड़ा थाना अंतर्गत बड़ौदा घाट नदी में 10 दिनों के अंदर दूसरी दर्दनाक घटना घटी है. यहां 16 साल का विक्रांत सोनी (Vikrant Soni) नदी के बीच अपने साथियों के साथ सेल्फी (Selfie) लेने के चक्कर में डूब गया. गोताखोरों की मदद से विक्रांत को खोजने की कोशिश की गई लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल सका है. गोल पहाड़ी निवासी विक्रांत अपने छोटे भाई समेत 6 अन्य साथियों के साथ बागबेड़ा बड़ौदा घाट नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में विक्रांत का पैर फिसल गया और वो नदी (River) में गिर गिया.


स्थानीय लोगों ने छोटे भाई को बचाया 
विक्रांत को नदी में डूबता देख उसके साथी भाग खड़े हुए. वहीं, छोटा भाई विक्रांत को बचाने के चक्कर में डूबने लगा तो स्थानीय लोगों ने किसी तरह से उसके छोटे भाई को बचा लिया. लेकिन इस दौरान स्थानीय लोग विक्रांत को बचाने में असफल रहे. पूरे मामले की सूचना बागबेड़ा पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद बागबेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से विक्रांत की तलाश शुरू की गई. लेकिन, अब तक विक्रांत का कुछ पता नहीं चल पाया है. 10 दिन पहले बर्मा माइंस इंदर सिंह बस्ती के 17 वर्षीय युवक के डूब जाने से मौत हो गई थी. जिसके बाद दोबारा इस तरह की घटना हुई है.


सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा
बागबेड़ा थाने के पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले विक्रांत ने श्यामा प्रसाद स्कूल से मैट्रिक पास की थी. उसके पिता एलबीएसएम कॉलेज में फर्स्ट ईयर में उसका दाखिला करवाने गए थे कि तभी विक्रांत अपने छोटे भाई और अन्य साथियों के साथ बागबेड़ा बड़ौदा घाट नदी पहुंचा और नहाने के दौरान सेल्फी लेने के क्रम में नदी में डूब गया. उन्होंने बताया कि विक्रांत की तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है पर उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है. एनडीआरएफ की टीम को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


Dhanbad: बोर्रागढ़ कोलयरी में अपराधियों ने जमकार मचाया उत्पाद, कर्मचारियों के साथ की मारपीट...लाखों की लूट 


Jharkhand: सेक्सुअल हरासमेंट केस में सलाखों के पीछे पहुंचे SDM रियाज अहमद, कैदियों जैसा हो रहा है व्यवहार