Jharkhand Jan Mukti Parishad Members Arrested: झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. प्रतिबंधित झारखंड जन मुक्ति परिषद (Jharkhand Jan Mukti Parishad) के 7 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी (लेस्लीगंज) आलोक कुमार तुती (Alok Kumar Tuti) ने बताया कि JJMP के सदस्यों को पनकी थाना क्षेत्र के खजूरी गांव से गिरफ्तार किया गया, जहां वो इकट्ठे हुए थे. उन्होंने ये भी बताया कि, चरमंथियों के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ लेकिन वो कई मामलों में वांछित थे. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है. 


JJMP के कमांडर को पहुंचाते थे सूचना
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सभी लोग JJMP के कमांडर को पुलिस गतिविधियों की जानकारी मुहैया कराने के साथ-साथ इलाके में हो रही आर्थिक गतिविधियों की सूचना देते थे. इन्हीं सूचनाओं के आधार पर संगठन के लिए लेवी की वसूली की जाती थी. पुलिस की गिरफ्त में आए लोगों की पहचान बुधराम सिंह उर्फ गुड्डू पिता मुनीब सिंह ग्राम खजूरी, अशोक सिंह पिता बलदेव सिंह ग्राम मतुली, प्रदीप सिंह उर्फ मझिला पिता विश्वनाथ सिंह ग्राम खजूरी, प्रवीण लोहरा पिता जोगन लोहरा ग्राम झगरुडीह, सद्दाम अंसारी पिता हदीश मियां ग्राम खजूरी, चंद्रदेव कुमार सिंह उर्फ गाडू पिता राजाराम सिंह ग्राम खजूरी, विजय कुमार सिंह उर्फ छोटू ग्राम खजूरी के रूप में की गई है.


मौके से फरार हुए कमांडर 
जानकारी मिली है कि, पुलिस के आने की आहट के साथ ही कमांडर गणेश और प्रमोद मौके से भागने में सफल हो गए. गिरफ्तार नक्सलियों में JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा का भाई प्रवीण लोहरा भी शामिल है. पुलिस को सूचना मिली थी कि पांकी थाना क्षेत्र के खजूरी इलाके में कुख्यात कमांडर प्रमोद लोहरा और गणेश लोहरा के नेतृत्व में JJMP का दस्ता ठहरा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने खजूरी इलाके में सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान ही पुलिस को ये बड़ी कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Gangrape: नाबालिग के साथ गांव के ही 4 युवकों ने किया गैंगरेप, इस हाल में घंटों बेहोश पड़ी रही छात्रा 


Jharkhand Weather Update: कोहरा बढ़ने के साथ ही दिखने लगा है सर्दी का सितम, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन