Krishna Janmashtami 2022: देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) धूमधाम से मनाई जा रही है. देश ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में भक्त जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं. मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. रांची (Ranchi) के मोरहाबादी मैदान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आयोजन समिति की ओर से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने झारखंड वासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण हम भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को इतने हर्षोल्लास से नहीं मना पा रहे थे. 2 साल बाद हम एक साथ फिर से एकत्रित हुए हैं, ये परंपरा ऐसे ही आगे बढ़ते रहे. 


'कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाएं'
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज खुशी का दिन है. भगवान श्री कृष्ण हम सब पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. उनकी कृपा से अगले वर्ष भी हम इसी प्रकार एकत्रित होकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाएं. 




सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं 
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, ''श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान श्रीकृष्ण सभी को स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रखें, यही कामना करता हूं.''




बाबूलाल मरांडी ने दी शुभकामनाएं 
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ''आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं. अपनी समस्त लीलाओं के माध्यम से जीवन के समस्त अनुत्तरित प्रश्नों का उत्तर देने वाले भगवान श्री कृष्ण हमसबों का सदैव पथ प्रदर्शित करते रहें, जय श्री कृष्ण.''




घुवर दास ने दी शुभकामनाएं 
बीजेपी नेता रघुवर दास ने भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, '' ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने. प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः।। समस्त देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं. कृष्ण कन्हैया सभी की मनोकामनाएं पूर्ण कर जीवन में यश, कीर्ति और समृद्धि का वरदान दें, यही कामना करता हूं.''


ये भी पढ़ें: 


Dumka News: अस्पताल में भर्ती मां से बेटे ने शराब के लिए मांगे पैसे, नहीं देने पर पीट-पीटकर मार डाला


Crime News: देवघर में पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार