Jharkhand News: नक्सल विरोधी ऑपरेशन में शामिल जवान अब बनेंगे टीचर, जानें- कब से शुरू होगा इंटरव्यू
Jharkhand: झारखंड के चारों काउंटर इंसजेंसी एंड एंटी टेररिज्म स्कूल में सिक्षक पद के लिए इंटरव्यू 15 जून 2023 को झारखंड सशस्त्र पुलिस बटालियन जैप वन परिसर डोरंडा में होगा.
Jharkhand News: झारखंड के चारों काउंटर इंसजेंसी एंड एंटी टेररिज्म स्कूल नेतरहाट (लातेहार), पदमा (हजारीबाग), मुसाबनी (पूर्वी सिंहभूम) और टेंडर ग्राम (रांची) के लिए नियुक्ति की जा रही है. इसमें वरीय अनुदेशक (जेसीओ) के लिए तीन और अनुदेशक हवलदार पद के लिए 25 लोगों की नियुक्ति की जानी है. बता दें कि, आवेदन के बाद 15 जून से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें वरीय अनुदेशक को 30 हजार प्रति माह और अनुदेशक को 20 हजार रुपये प्रति माह दिया जाएगा.
इसके साथ ही शर्त यह भी है कि भर्ती में कम से कम कोर्स ग्रेडिंग, शैक्षणिक योग्यता और उग्रवाद क्षेत्र में ऑपरेशन का अनुभव रखने वाले भूतपूर्व सैनिकों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी. दरअसल, झारखंड पुलिस ने नियुक्ति प्रक्रिया को जारी करते हुए आवेदन पत्र को झारखंड पुलिस की वेबसाइट पर डाला है. इसके साथ ही बताया है कि इसके लिए पुलिस मुख्यालय धुर्वा रांची से संपर्क किया जा सकता है. इंटरव्यू 15 जून 2023 को झारखंड सशस्त्र पुलिस बटालियन जैप वन परिसर डोरंडा में होगा. इसके लिए पुलिस पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण ने एक सूचना जारी की है.
क्या हा नियुक्ति शर्त?
इस नियुक्ति में झारखंड के पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता भी मिलेगी. इसमें वरीय अनुदेशक की अधिकतम उम्र सीमा 55, जबकि अनुदेशक की उम्र सीमा 50 निर्धारित की गई है. आचरण के लिए बताया गया कि सेवानिवृत्ति के समय एक्सेमप्लेरी या वेरी गुड और डिस्चार्ज बुक में एक से अधिक लाल स्याही अंकित नहीं होनी चाहिए. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यानी बुधवार को यानी कल राज्य के 113 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. दरअसल, झारखंड अभियोजन सेवा के लिए चयनित सहायक लोक अभियोजकों का रिजल्ट लगभग एक महीने पहले ही जारी हो गया था, जिसमें कुल 113 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जिन्हें सीएम ने नियुक्ति पत्र सौंपा.
यह भी पढ़ें-