Jharkhand News: JBKSS उम्मीदवार देवेंद्रनाथ महतो गिरफ्तार, पुलिस को किस मामले में थी तलाश?
Jharkhand Lok Saba Candidate Arrested: झारखंड पुलिस को झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति ( JBKSS) जयराम महतो (Jairam Mahato) की भी तलाश है. उसे भी जेबीकेएसएस ने पार्टी का प्रत्याशी बनाया है.
JBKSS Candidate Arrested: झारखंड लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने चुनाव अधिकारी के कार्यालय पहुंच झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति ( JBKSS) के प्रत्याशी देवेंद्रनाथ महतो (Devendranath Mahato ) को पुलिस (Ranchi Police) ने शनिवार (4 May) को गिरफ्तार कर लिया. जेबीकेएसएस प्रत्याशी पर्चा भरने के लिए डीसी ऑफिस पहुंचे थे.
झारखंड पुलिस को झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति (JBKSS) जयराम महतो की भी तलाश है. जयराम महतो को भी जेबीकेएसएस से प्रत्याशी बनाया है. जेबीकेएसएस के दोनों उम्मीदवारों ने स्थानीय नीति को लेकर विधानसभा का घेराव किया था.
पुलिस ने जारी किया था वारंट
झारखंड विधानसभा घेराव मामले में नगड़ी थाना पुलिस ने देवेंद्र महतो के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज किया था. इस मामले में देवेंद्रनाथ महतो समेत कई अन्य के खिलाफ वारंट जारी हुआ था.
ऐसे किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति (JNKSS) के प्रत्याशी देवेन्द्र नाथ महतो को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह नामांकन भरने के लिए डीसी कार्यालय पहुंचे थे. ठीक उसी समय जेबीकेएसएस प्रत्याशी के इंतजार कर रही पुलिस देवेंद्र पर नजर पड़ते ही उन्हें अपने कब्जे में ले लिया.
जयराम महतो पुलिस की पहुंच से दूर
दूसरी तरफ गिरिडीह लोकसभा सीट से एक मई को पर्चा दाखिल करने के बाद से जेबीकेएसएस प्रत्याशी जयराम महतो पुलिस की पहुंच से दूर हैं. उन्होंने बोकारो डीसी विजया जाधव को अपना नामांकन पत्र सौंपा था. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जयराम महतो ने पुलिस से अनुरोध किया था कि बोकारो के चास में उनकी चुनावी सभा है. उन्होंने पुलिस वे चुनावी सभा के लिए इजाजत भी मांगी थी. पुलिस ने सभा करने की इजाजत भी दे दी थी.
पुलिस ने इजाजत मिलने के बाद जयराम ने जनसभा को संबोधित किया और उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है. रांची में विधानसभा घेराव मामले में उनको गिरफ्तार करने के लिए रांची पुलिस पहुंची थी, लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा. जबकि जयराम के खिलाफ भी वारंट जारी था.