Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बिहार से राज्यसभा सांसद सह जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने गुरुवार को मुलाकात की. मिली जानकारी  के अनुसार बैठक में लोकसभा चुनाव-2024 में विपक्षी एकता पर चर्चा हुई. सीएम सोरेन से मुलाकात के दौरान जदयू प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार व प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी विरोधी दलों को एक मंच पर लाने की कवायद चल रही है.


इस मुहिम में झामुमो भी विपक्ष का साथ देगा और जल्द ही नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से उनकी औपचारिक मुलाकात होगी. हालांकि, सीएमओ की ओर से इस बैठक को शिष्टाचार भेंट बताया गया है. वहीं प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात सार्थक रही. प्रदेश के विकास और जनहित के विषयों को लेकर लंबी चर्चा हुई. पलायन, विस्थापन और सीएनटी पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से आगे प्रदेश के विकास के लिए मिलकर काम करने की बात कही.


इन नेताओं से भी मिले थे सोरेन
गौरतलब है कि, हेमंत सोरेन पिछले दिनों दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे. इसके बाद रांची में सीएम आवास पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. इस बीच मुख्यमंत्री से जब इस मुलाकात और नीतीश कुमार के साथ भविष्य की रणनीतियों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम भी इंसान हैं. एक ही साथ सबसे मुलाकात कर पाना संभव नहीं होता है. हालांकि, मिशन-2024 के तहत बीजेपी को रोकने के लिए सभी विपक्षी दलों का साथ आना जरूरी है. गौरतलब है कि इससे पहले तेलांगना के मुख्यमंत्री केसीआर और हेमंत सोरेन की मुलाकात हो चुकी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के रांची दौरे के समय भी मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात की थी.



Jharkhand Naxalite: छत्तीसगढ़ के बाद अब झारखंड में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, जंगल में इस वारदात को किया अंजाम