Jharkhand Naxalite: झारखंड में जेजेएमपी के नक्सली ने हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण, दर्ज थे कई आपराधिक मामले
JJMP Naxalite: झारखंड में जेजेएमपी के एक नक्सली ने एक देसी कट्टर और दो कारतूस सौंपकर आत्मसमर्पण कर दिया. नक्सली का नाम अनिल भुइयां है.
Jharkhand Janmukti Parishad: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के एक नक्सली ने मंगलवार को पलामू जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित समारोह में जेजेएमपी के स्वयंभू उपमंडलीय कमांडर अनिल भुइयां उर्फ प्रकाश जी उर्फ जय प्रकाश जी उर्फ ओमप्रकाश ने एक देसी कट्टर और दो कारतूस सौंपकर आत्मसमर्पण किया.
नक्सली पर दर्ज थे कई मामले
पुलिस के अनुसार अनिल भुइयां चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोकरा, टोला सेमरहट का रहने वाला है. उसके खिलाफ हुसैनाबाद में एक और चैनपुर थाना में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें ईंट भट्ठों के मालिकों से रंगदारी वसूलना, पुलिस बल पर गोलीबारी करना, अवैध हथियार बरामदगी और वाहन जला देने जैसी घटनाएं शामिल हैं.
लातेहार में दो पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार
31 जनवरी को लातेहार में दो पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) नक्सलियों - प्रतुल कुमार कच्छप और करदीप उरांव को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पिस्टल, गोलियां, पीएलएफआई का सामान और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है.
कुछ दिन पहले रांची में पुलिस और नक्सलियों की हुई थी झड़प
आईएएनएस में छपी एक खबर के मुताबिक, झारखंड की राजधानी रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र में रविवार की रात पुलिस और प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के नक्सलियों के बीच एक और मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों ओर से 100 राउंड से भी ज्यादा फायरिंग हुई. पुलिस का कहना है कि तीन से चार नक्सली गोली लगने से घायल हुए हैं, लेकिन उनके साथी उन्हें लेकर जंगलों में भागने में सफल रहे. चर्चा है कि इनमें से एक नक्सली की मौत हो गई है. पुलिस रविवार रात से ही सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस दौरान 777 कारतूसों के जखीरे के अलावा सात वॉकी-टॉकी और कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में इंसानों और हाथियों के बीच बढ़ा संघर्ष, पांच सालों में इतने लोगों ने गंवायी जान