Jharkhand News: झारखंड प्रदेश बीजेपी (BJP) अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने दावा किया है कि, हेमंत सरकार (Hemant Soren) से झामुमो 9JMM) कार्यकर्ताओं का मोह भंग हो रहा है. झामुमो सुप्रीमो को केवल अपने परिवार के विकास की चिंता है. बीजेपी सरकार ने दलित और आदिवासी समाज को हमेशा सम्मान दिया है. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में रविवार को हुए मिलन समारोह को दीपक प्रकाश संबोधित कर रहे थे. इस दौरान बलदेव भुइयां, रविंद्र राजू, गणेश शंकर विद्यार्थी समेत भुइयां समाज के कई कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए. इस मौके पर लातेहार जिला परिषद सदस्य सरोज देवी भी थीं.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि, भगवान बिरसा मुंडा जेल संग्रहालय राज्य की सवा तीन करोड़ जनता के लिए तीर्थ स्थल के समान है. बीजेपी नेताओं ने रविवार को इस अमर स्मृति स्थल का भ्रमण किया उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी सरकार की ऐतिहासिक देन है. मौके पर विधायक सीपी सिंह, केके गुप्ता, मनोज सिंह, वरुण साहू, बलराम सिंह, जितेंद्र सिंह पटेल, शोभा यादव आदि थे.
झामुमो ने क्या कहा?
हालांकि, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी के इस दावे को नकारते हुए कहा है कि, बलदेव भुईयां काफी पहले पार्टी से निकाले जा चुके हैं. मोर्चा की केंद्रीय समिति के सदस्य विनोद पांडेय ने कहा कि बलदेव कभी मोर्चा की दलित शाखा के जिलाध्यक्ष कभी नहीं रहे. फिलहाल कमेटियां गठित भी नहीं हैं. बीजेपी अपनी पीठ थपथपा रही है. इसका कोई असर झारखंड मुक्ति मोर्चा पर नहीं पड़ेगा. वहीं बलदेव भुइयां ने कहा कि, नरेद्र मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की चिंता करती है. आगामी चुनावों में कोल्हान में बीजेपी की आवाज और बुलंद होगी.
यह भी पढ़ें: