Jharkhand JMM Candidate List 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में सांसद महुआ माझी को रांची से चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले जेएमएम ने बुधवार (23 अक्टूबर) को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी.


झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट सीट से और कल्पना सोरेन गांडेय सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. हेमंत सोरेन साहिबगंज जिले की बरहेट (सुरक्षित) विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के साइमन माल्टो से 25,740 मतों से यह सीट जीती थी. आगामी विधानसभा चुनाव में भी सोरेन इसी सीट से किस्मत आजमाएंगे.




वहीं सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय सीट पर उपचुनाव में बीजेपी के दिलीप कुमार वर्मा को 27,149 मतों से पराजित किया था. यह सीट झामुमो विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे से रिक्त हुई थी.


झामुमो की ओर से जारी पहली लिस्ट के मुताबिक निवर्तमान मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन दुमका विधानसभा सीट से, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो नाला विधानसभा सीट से, मंत्री मिथिलेश ठाकुर गढ़वा विधानसभा सीट से, सोनू सुदिव्य गिरिडीह विधानसभा सीट से और बेबी देवी डुमरी विधानसभा सीट से चुनाव चुनाव मैदान में हैं.


बसंत सोरेन ने झामुमो का गढ़ माने जाने वाली दुमका सीट से बीजेपी के पूर्व मंत्री लुईस मरांडी को 6,842 से अधिक मतों से हराया था. उनके बड़े भाई हेमंत सोरेन ने यह सीट खाली की थी, जिन्होंने दिसंबर 2019 के विधानसभा चुनाव में दुमका और बरहेट दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी और बाद में उन्होंने बरहेट सीट को अपने पास रखने का फैसला किया था. हेमंत सोरेन ने दुमका में मरांडी के खिलाफ 13,188 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.


ये भी पढ़ें


JMM Candidate List 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 35 सीटों पर जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, कल्पना सोरेन, बसंत सोरेन को भी टिकट