Jharkhand News: महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा? इसको लेकर बीते 10 दिनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई है. एक तरफ देवेंद्र फडणवीस हैं, जिनकी पार्टी बीजेपी चुनावों में सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आई है. वहीं दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे हैं, जो खुद को जनता का सीएम बता रहे हैं. ऐसे में अब विपक्ष प्रदेश के सीएम को लेकर निशाना साध रहा है. इस बीच जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने एनडीए पर हमला बोला है.
जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने कहा, "यह हमारी समझ से परे है कि सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी एक नेता का चयन नहीं कर पा रही है. किसे मुख्यमंत्री बनाएंगे ये पता नहीं है. इन लोगों की संगठनात्मक खामियां है, वे किसी भी राज्य में नेता को आगे रखकर चुनाव नहीं लड़ते हैं. यही कारण है कि अभी नेता डिसाइड नहीं हुआ."
तमाम राज्य इनके हाथ से चले जाएंगे- JMM
उन्होंने कहा, "साथ ही वहां जो वर्तमान मुख्यमंत्री हैं वो आए दिन गायब हो जाते हैं. अजीब खेल वहां चल रहा है. इससे कमजोरी दिखती है. जनादेश भले ही आपको आ गया हो, लेकिन आप कितने कमजोर हैं, नेतृत्व विहीन हैं. सिर्फ केंद्र में सरकार हो ने का ढिंढोरा पीटना है. राज्यों में इनकी हालत खस्ताहाल है. आने वाले समय में तमाम राज्य इनके हाथ से चले जाएंगे."
उन्होंने कहा, "एकनाथ शिंदे एक तरह से बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को चुनौती दे रहे हैं. एक शब्द भी इन लोगों के मुंह से नहीं निकल रहा है और मुझे लगता है महाराष्ट्र में कभी भी बाजी पलट सकती है. जो लोग दूसरे का घर तोड़ते हैं, उनका भी घर टूटेगा."
झारखंड कैबिनेट विस्तार पर क्या बोले मनोज पांडेय?
जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने झारखंड में कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा, "हम बहाने नहीं बना रहे हैं. हमें काम करने का जनादेश मिला है और हम काम करेंगे. कल सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी को काम सौंप दिया है. सीएम के नेतृत्व में लोगों को सुशासन देखने को मिलेगा."
उन्होंने कहा, "जो लोग दिल्ली में बैठे हैं, उनसे हम कहना चाहते हैं कि लोकतांत्रिक परंपरा को बनाए रखें. हमें हमारा पैसा 1 लाख 36 हजार करोड़ दे दो. नहीं तो हमारे पास कानूनी विकल्प खुले हैं हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं."