Jharkhand Latest News: झारखंड के विधायकों ने रांची में विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी झारखंड के प्रति हमेशा सौतेला व्यवहार कर रही है. क्योंकि, यहां गैर-बीजेपी सरकार सत्ता में है. गैर बीजेपी सरकार होने की वजह से हमेशा से इसको अनदेखा किया जा रहा है. यहां तक की झारखंड को (बजट में) विकास कार्यों को करवाने के लिए राशि भी नहीं दी जा रही है. इस सौतेले व्यवहार को लेकर हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 


एक और सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि अंतराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा का दायित्व भारत सरकार पर है. केवल राज्य के जिम्मे इसे सौंप देना उचित नहीं है. उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि भारत सरकार का बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स क्या कर रहा है. उसको देखना चाहिए कि घुसपैठ नहीं हो. 


विधानसभा में गूंजा बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा
झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को भी उठाया. इसके साथ ही पाकुड़ में लाठीचार्ज पर सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को जल्दी से जल्दी चिन्हित किया जाना चाहिए. विधानसभा के बाहर भी बीजेपी विधायकों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर हेमंत सोरेन सरकार को घेरा. दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला. 


इससे पहले बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर भी जोरदार हंगामा किया. विधानसभा में जैसे ही मानसून सत्र की कार्रवाई शुरू हुई बीजेपी के विधायक वेल में जा घुसे. विधानसभा स्पीकर की तरफ से उन्हें बार-बार अपनी जगह पर बैठ जाने का आग्रह किया गया, लेकिन वे नहीं मानें. बता दें कि हेमंत सोरेन सरकार का ये अंतिम विधानसभा में सत्र है. इसमें जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. 


यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक बोलीं- 'प्रवासी बिहारियों की वजह से...',  खड़ा हुआ हंगामा