JMM Press Conference over CM Hemant Soren Disqualification: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की चुनाव आयोग की अनुशंसा की खबरों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार वर्ष 2024 तक पूरे मजे के साथ चलेगी. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) और सांसद विजय हांसदा ने कहा कि सरकार पूरी तरह स्थिर है. हमारे साथ जनता का आशीर्वाद है और हम जनता से किए अपने वादों को पूरा करने के प्रति कृतसंकल्प है.


'बीजेपी सांसद पहले से कैसे ट्विट कर रहे हैं' 
झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग ने हेमंत सोरेन की सदस्यता को लेकर क्या अनुशंसा की है, इसके बारे में बीजेपी के एक सांसद पहले से कैसे ट्विट कर रहे हैं? यह आपराधिक कृत्य है, जिसपर चुनाव आयोग को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए. ऐसा ना होने से संवैधानिक संस्था की विश्वसनीयता और साख पर संकट खड़ा हो रहा है. 


'केंद्रीय एजेंसियों की साख खतरे में है'
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसियों की साख खतरे में है, उन्हें साबित करना होगा कि वो निष्पक्ष हैं. भट्टाचार्य ने कहा कि 1972 से कोई एक रात नहीं, जब हम आराम से सोए हों. झामुमो का गोल्डेन जुबली ईयर चल रहा है. संघर्ष और संग्राम से हमारा चोली-दामन का साथ है. संघर्ष हमारा आभूषण है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार को कोई खतरा नहीं है. वर्ष 2024 तक झामुमो की सरकार चलेगी. बड़े मजे में चलेगी. हम अपने वादे भी पूरे करेंगे.


'हमारे पास कई विकल्प हैं'
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि निर्वाचन आयोग जो भी निर्णय देगा, उस पर हमारे पास कई विकल्प उपलब्ध हैं. आधिकारिक तौर पर चुनाव आयोग का निर्णय आने दीजिए, उसके बाद हम हर सवाल का जवाब देंगे.


ये भी पढ़ें:


Hemant Soren Disqualification: CM हेमंत सोरेन बोले- संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे?


Jharkhand: क्यों धोना पड़ा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधानसभा सदस्यता से हाथ ? जानें आखिर क्या है पूरा मामला