Jobs in Jharkhand: इस विभाग के 139 पदों पर शुरू हो चुकी है नियुक्ति की प्रक्रिया, जानें- अनिवार्य शर्त
Jharkhand News: झारखंड में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के लिए अनुबंध पर कनीय और सहायक अभियंता के 139 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
Jharkhand Jobs: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (Drinking Water and Sanitation Department) की ओर से जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के क्रियान्वयन के लिए अनुबंध पर कनीय और सहायक अभियंता के 139 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. नियुक्ति को लेकर विभाग की ओर से एजेंसी का भी चयन कर लिया गया है. एजेंसी को ही विज्ञापन निकालने से लेकर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इसी महीने एजेंसी की ओर से विज्ञापन निकाला जाएग. विभाग में कनीय अभियंता के 96 और सहायक अभियंता के 43 पदों पर बहाली होनी है. नियमावली में बहाली के लिए झारखंड से मैट्रिक और इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य किया गया है.
9 हजार 544 करोड़ रुपये मंजूर
गौरतलब है कि, झारखंड में जल जीवन मिशन के तहत राज्य भर में जलापूर्ति योजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने 9 हजार 544 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी है. इसके तहत राज्य भर में केंद्र सरकार की तरफ से 315 जलापूर्ति योजनाएं लगवाई जाएंगी. केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत साल 2024 तक राज्य के सभी घरों में नल के जरिए पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने का फैसला किया है. इस योजना के अमलीजामा पहनाने का सीधा असर राज्य के 4 हजार 424 गावों में रहने वाले लगभग 8 लाख ग्रामीणों पर पड़ेगा.
यहां 1000 से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति
यहां ये भी बता दें कि, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) में 1000 से अधिक पदों पर नियुक्ति होगी. संविदा पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. सभी पदों पर बहाली नई नियुक्ति नियमावली के तहत होगी. इसके तहत जिला समन्वयक और फील्ड थीमैटिक को-ऑर्डिनेटर के करीब 818 पदों में बहाली होनी है. राष्ट्रीय आजीविका मिशन (National Livelihood Mission) के तहत प्रखंड इकाइयों में भी 218 पदों पर नियुक्ति होनी है. आवेदन का विज्ञापन जेएसएलपीएस की वेबसाइट पर होगा. नियुक्तियों के लिए एक एचआर कंपनी का भी चयन हुआ है.
ये भी पढ़ें: