Jobs in Jharkhand: JSLPS में 1000 से ज्यादा पदों होगी भर्ती, लागू होगा आरक्षण का ये नियम
Jharkhand News: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) में 1000 से अधिक पदों पर नियुक्ति होगी. संविदा पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.
Jharkhand Jobs: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) में 1000 से अधिक पदों पर नियुक्ति होगी. संविदा पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. सभी पदों पर बहाली नई नियुक्ति नियमावली के तहत होगी. इसके तहत जिला समन्वयक और फील्ड थीमैटिक को-ऑर्डिनेटर के करीब 818 पदों में बहाली होनी है. राष्ट्रीय आजीविका मिशन (National Livelihood Mission) के तहत प्रखंड इकाइयों में भी 218 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. आवेदन का विज्ञापन जेएसएलपीएस की वेबसाइट पर होगा. नियुक्तियों के लिए एक एचआर कंपनी का भी चयन हुआ है.
इन्हें दी गई है छूट
नियुक्तियों में सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों के लिए झारखंड से ही मैट्रिक-इंटर पास होना अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा उन्हें स्थानीय रीति-रिवाज और भाषा का ज्ञान होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर उनके आवेदन अस्वीकृत कर दिए जाएंगे. नियम रिजर्व कोटि के उम्मीदवार पर लागू नहीं होंगे. उन्हें इससे छूट दी गई है.
लागू होगा आरक्षण का ये नियम
नियुक्तियों में जिला स्तरीय आदर्श आरक्षण नियम लागू होगा. आरक्षण का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को उचित प्रमाण पत्र लाना होगा. इसके तहत अनुसूचित जिलों के अभ्यर्थी अपने स्थानीय निवास वाले जिलों के लिए कोटिवार उपलब्ध रिक्त पदों पर आवेदन करने के योग्य होंगे.
ये भी पढ़ें: