JPSC Result: जेपीएससी ने सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट किया जारी, इतने अभ्यर्थी हुए सफल
JPSC Result news: जेपीएससी ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया है. इसमें कुल 4885 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है.
![JPSC Result: जेपीएससी ने सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट किया जारी, इतने अभ्यर्थी हुए सफल Jharkhand JPSC released revised result of civil service preliminary examination JPSC Result: जेपीएससी ने सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट किया जारी, इतने अभ्यर्थी हुए सफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/be380b540633b4d93398e0692ea40434_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Civil Services Preliminary Examination Result: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया है. इसमें कुल 4885 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. जेपीएससी ने इसके पूर्व जारी किये गये रिजल्ट में गड़बड़ी की बात स्वीकार करते हुए झारखंड हाईकोर्ट से संशोधित रिजल्ट प्रकाशित करने की अनुमति मांगी थी. कोर्ट की इजाजत के बाद नये सिरे से जारी रिजल्ट में विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवारों के कट ऑफ मार्क्स का निर्धारण भी नये सिरे से किया गया है. इस वजह से पूर्व में प्रकाशित रिजल्ट की तुलना में लगभग साढ़े पांच सौ से ज्यादा अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं.
सफल घोषित उम्मीदवारों में इतने अभ्यर्थी शामिल
आयोग के सचिव की ओर से जारी रिजल्ट संबंधी सूचना में बताया गया है कि सफल घोषित उम्मीदवारों में अनारक्षित श्रेणी के 1552, अनुसूचित जाति के 362, अनुसूचित जनजाति के 1002, अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 श्रेणी के 994, पिछड़ा वर्ग-2 श्रेणी के 681 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 294 अभ्यर्थी शामिल हैं.
कितना रहा कट ऑफ?
अनारक्षित वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 और पिछड़ा वर्ग-2 का कटऑफ मार्क्स 248 रहा. जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का कटऑफ 246 गया है. अनुसूचित जाति का कटऑफ 242 और अनुसूचित जनजाति का कटऑफ 242 रहा.
हाईकोर्ट में डाली गई थी याचिका
बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा के लिए 19 सितंबर, 2021 को प्रारंभिक परीक्षा ली थी और इसके लिए 24 जिलों में कुल 1102 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 42 दिनों के बाद प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम का जो रिजल्ट जारी हुआ था उसमें कई गड़बड़ियां सामने आयी थीं. इस परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों ने कई बार प्रदर्शन किया था. लेकिन उनकी तमाम आपत्तियों को दरकिनार करते हुए आयोग ने आगामी 28 जनवरी से मुख्य परीक्षा लेने का कार्यक्रम जारी कर दिया था. इस परीक्षा पर रोक लगाने की मांग को लेकर संयम कुमार नामक एक परीक्षार्थी ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान बीते 25 जनवरी को जेपीएससी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए नये सिरे से रिजल्ट जारी करने की अनुमति मांगी थी.
आयोग ने कहा है कि वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व में प्रकाशित रिजल्ट में सफल घोषित किए गए थे और वर्तमान संशोधित परीक्षाफल में भी सफल हुए हैं और पूर्व में मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है उन्हें फिर से मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. संशोधित परीक्षाफल में सफल घोषित हुए शेष अन्य अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना आवश्यक होगा.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand: झारखंड की बंद पड़ी 71 कोयला खदानें अब बनेंगी ‘रौशनी’ का जरिया, सरकार ने की ये तैयारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)