Jharkhand Bypoll Result 2024: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन शुरुआती रुझानों में पीछे हो गई हैं. गांडेय विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में वो जेएमएम की तरफ से उम्मीदवार बनाई गईं. इस सीट से बीजेपी के दिलीप कुमार वर्मा आगे चल रहे हैं. दोपहर साढ़े बारह बजे तक के आकंड़ों के मुताबिक, दिलीप कुमार वर्मा  1939 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, कल्पना सोरेन 1939 वोटों से पीछे चल रही हैं. 


दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद लोकसभा चुनावों के रुझान


दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद आठ सीटों पर बीजेपी-आजसू के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. जेएमएम और कांग्रेस के प्रत्याशी दो-दो सीटों पर आगे चल रहे हैं. जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने अपने प्रतिद्वंद्वी जेएमएम के समीर मोहंती पर करीब 38 हजार मतों से बढ़त बनाई है.


पलामू में बीजेपी के विष्णु दयाल राम ने प्रतिद्वंद्वी राजद की ममता भुइयां पर करीब 30 हजार मतों की बढ़त बनाई है. दुमका में बीजेपी की सीता सोरेन जेएमएम के नलिन सोरेन से करीब दस हजार मतों से आगे चल रही हैं.


कोडरमा में बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी अपने प्रतिद्वंद्वी सीपीआई एमएल के विनोद सिंह से करीब 1,800 मतों से आगे चल रही हैं. हजारीबाग में बीजेपी के मनीष जायसवाल अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जेपी पटेल से 12 हजार मतों से आगे हैं. लोहरदगा में भी बीजेपी के समीर उरांव कांग्रेस के सुखदेव भगत से एक हजार मतों से आगे चल रहे हैं. खूंटी में बीजेपी के अर्जुन मुंडा शुरुआती राउंड में पिछड़ गए हैं. वहां कांग्रेस के कालीचरण मुंडा ने करीब नौ हजार मतों से बढ़त हासिल कर ली है.


सिंहभूम में जेएमएम की जोबा मांझी ने पांच राउंड के बाद बीजेपी की गीता कोड़ा से करीब 16 हजार मतों से बढ़त बना ली है. धनबाद सीट पर कांग्रेस की अनुपमा सिंह ने बीजेपी के ढुल्लू महतो से मामूली बढ़त बनाई है. गोड्डा सीट पर बीजेपी के निशिकांत दुबे ने कांग्रेस के प्रदीप यादव पर करीब 10 हजार मतों से बढ़त बना ली है. राजमहल सीट पर जेएमएम के विजय कुमार हांसदा ने बीजेपी के ताला मरांडी पर करीब सात हजार मतों से बढ़त बनाई है.