Jharkhand: ट्रेनों की मांगों को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल के कलूंगा में रेल चक्का जाम, कई ट्रेनें स्टेशनों में फंसी, यात्री परेशान
Railway: चक्रधरपुर रेल मंडल के कलूंगा रेलवे स्टेशन में ग्रामीणों ने रेल चक्का जाम कर दिया है. आंदोलन से रेल मंडल के कई स्टेशनों में ट्रेनें फंस गयी हैं. साथ ही यात्रियों को परेशानी हो रही है.
Jharkhand News: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल (Chakradharpur Railway Division) के कलूंगा रेलवे स्टेशन (Kalunga Railway Station) में ग्रामीणों ने रेल चक्का जाम कर दिया है. इस रेल चक्का जाम के कारण चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में कई ट्रेनें फंस गयी हैं. साथ ही हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग प्रभावित हो गया है. ट्रेनों के फंसने से उसमें बैठे यात्री परेशान हैं. वहीं स्टेशनों में भी ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्री परेशान हैं. दरअसल कलूंगा के ग्रामीणों ने ट्रेनों के ठहराव की मांगों को लेकर यह रेल चक्का जाम किया है.
दरअसल, लोगों का कहना कि, कोरोना महामारी से पहले कलुंगा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव दिया जा रहा था, लेकिन कोरोना महामारी के बाद स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया जा रहा है. इसके बाद कई बार रेलवे के अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा गया, लेकिन इसके बाद भी रेलवे के अधिकारियों द्वारा इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया. इस वजह से रेल चक्का जाम किया जा रहा है.
पुलिस ने कल रेलवे के साथ की थी बैठक
रेल रोको आंदोलन को रोकने के लिए राउरकेला एसपी मुकेश भामू ने रेलवे प्रशासन और आन्दोलनकारियों के साथ कल बैठक की थी. इसमें एसपी ने रेलवे के अधिकारियों से उनकी मांगों को लेकर चर्चा की. इस पर रेलवे के मौजूद अधिकारियों ने मांगे पूरी करने पर असमर्थता जतायी. इसके बाद एसपी ने आंदोलनकारियों से शांतिपूर्वक आंदोलन करने को कहा. बैठक में एआरएम आर महंती के साथ आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौजूद थे. वहीं, कलुगां विकास परिषद से संजीत साहू, हिरेन सिंहदेव, अकुली प्रधान, विश्वनाथ मिश्रा, समेत डेढ दर्जन लोग मौजूद थे.