Jharkhand Karma Puja: जमशेदपुर में करमा महोत्सव की धूम, बीजेपी नेता रघुवर दास ने भी की पूजा-अर्चना
Jamshedpur News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रघुवर दास (Raghubar Das) जमशेदपुर में तुरी समाज के करमा स्थल पहुंचे और नारियल फोड़कर पूजा-अर्चना की.
Jharkhand Karma Puja Celebration In Jamshedpur: झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में करमा महोत्सव (karma mahotsav) की धूम देखने को मिल रही है. भादो एकादशी के अवसर पर करमा पूजा महोत्सव पूरे झारखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. करमा महोत्सव में बहनें भाई की लंबी उम्र के लिए उपवास रहकर करमा पूजा करती हैं. इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रघुवर दास (Raghubar Das) तुरी समाज के करमा स्थल पहुंचे जहां उन्होंने नारियल फोड़कर पूजा-अर्चना की.
'आने वाली पीढ़ी को दें हरा-भरा झारखंड'
रघुवर दास ने कहा कि करमा महोत्सव भाई-बहन का पवित्र त्यौहार है. जिस तरीके से हम लोग करमा डार की पूजा करते हैं तो ये महोत्सव पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है. उन्होंने कहा कि, झारखंड प्रकृति की गोद में बसा है, हरा भरा रहे, इस करमा पर्व के अवसर पर हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि आने वाली पीढ़ी को हम हरा-भरा झारखंड दें.
भाई बहन के अटूट प्रेम को समर्पित प्रकृति पर्व करमा पूजा के शुभ अवसर जमशेदपुर के विभिन्न सगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ।
— Raghubar Das (@dasraghubar) September 6, 2022
यहां पूजा अर्चना कर राज्यवासियों के कल्याण और सुख-समृद्धि की कामना की। pic.twitter.com/eKmhYqonko
भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक है पर्व
बता दें कि, करमा पर्व भाई-बहन के आपसी सद्भाव, स्नेह और प्रेम का प्रतीक है. बहनें सात दिनों तक करमा गीत के साथ लोक नृत्य करती हैं. करम पौधे की डाली लगाकर पूजा की जाती है. इस दौरान महिलाएं करमडाली के चारों ओर घूम-घूमकर गीत गाती हैं. भाई खीरा लेकर बहनों से सवाल करते हैं कि करमा पर्व किसके लिए करती हो, तो बहनें जबाव देती हैं भाईयों की मंगलकामना के लिए.
ये भी पढ़ें: