Jharkhand Two Sisters Drowned In Damodar River: झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 2 चचेरी बहनों मनीषा रावत (18) और अंजली रावत (17) की रामगढ़ (Ramgarh) के अरगड्डा में दामोदर नदी (Damodar River) में डूबने से मौत (Death) हो गई. इसी दौरान मनीषा की एक और बहन खुशी (12) भी दामोदर नदी में डूबी थी, जिसे बचा लिया गया. खुशी का इलाज सीसीएल के रामगढ़ के एक अस्पताल में चल रहा है. तीनों बहनें अपने एक रिश्तेदार घर करमा पर्व (Karma Puja) मनाने अरगड्डा आई थीं. इसी दौरान वो दामोदर नदी में नहाने गईं, जहां ये दर्दनाक हादसा हो गया.
नहाते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, तीनों बहनें परिजनों के साथ नदी में नहाने गई थीं. नहाते समय तीनों गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं. शोर-शराबा मचा तो पास ही मौजूद मछुआरों ने दो बहनों को नदी से निकाला और रामगढ़ के नईसराय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों बहनें केबी कॉलेज बेरमो की छात्राएं थीं. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कोडरमा में भी हुआ हादसा
इस बीच यहां ये भी बता दें कि, झारखंड के कोडरमा (Koderma) जिले में स्थित वृंदाहा वाटरफॉल (Brindaha Waterfall) में सोमवार को नहाने गए 10वीं कक्षा के 3 छात्रों की डूबने से मौत (Death) हो गई है. एक छात्र का शव अभी तक नहीं निकला जा सका है. पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और एक छात्र के शव को निकालने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है. तीनों छात्र घर से मैच खेलने की बात कहकर निकले थे, जिसके बाद वो घर नहीं लौटे. माना जा रहा है छात्र वाटरफॉल पर रुके और नहाते समय डूबने की वजह से तीनों की मौत हो गई. वाटरफॉल वाली जगह पर यहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है जिसकी वजह से हादसे की जानकारी लोगों को काफी देर बाद मिली.
ये भी पढ़ें: