Jharkhand Kasturba Vidyalaya: कस्तूरबा स्कूल में पहली बार होगी स्थायी नियुक्तियां, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दी सहमति
Jharkhand News: झारखंड में पहली बार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya) और मॉडल विद्यालय में नियुक्ति के लिए भी नियमावली बनाई गई है.
Jharkhand Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya: झारखंड (Jharkhand) में हाईस्कूल और प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियमावली को विभागीय स्तर पर सहमति मिल गई है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली को सहमति दे दी है. विभाग की तरफ से प्राथमिक से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय शिक्षक तक की नियुक्ति नियमावली में बदलाव किया जा रहा है. राज्य गठन के बाद पहली बार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya) और मॉडल विद्यालय में नियुक्ति के लिए भी नियमावली बनाई गई है. नियुक्ति नियमावली बनने से इन विद्यालयों में लगभग 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी.
नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होंगे ये अभ्यर्थी
प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 2012 में नियमावली बनाई गई थी. प्लस टू शिक्षक नियुक्ति में हाईस्कूल शिक्षकों के लिए 50 फीसदी सीट आरक्षित है. राज्य में अब तक प्लस टू स्कूल में तीन बार शिक्षक नियुक्ति हुई है. राज्य में सबसे पहले वर्ष 2012 में प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी. अब प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली को छोड़कर सभी शिक्षक नियुक्ति नियामवली को शिक्षा मंत्री की स्वीकृति मिल गई है. झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के सफल अभ्यर्थी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होंगे.
आरक्षित रहेंगे पारा शिक्षकों के लिए 50 फीसदी पद
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि राज्य में प्राथमिक से लेकर प्लस टू विद्यालय तक 1.6 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. नियुक्ति नियमावली बनाने से लेकर पद सृजन तक की प्रक्रिया चल रही है. वर्तमान में रिक्त पदों के साथ नए पदों पर भी नियुक्ति होगी. इसके आगे की प्रक्रिया को भी जल्द पूरा किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पारा शिक्षकों की नियमावली का ड्राफ्ट भी तैयार हो गया है. 29 दिसंबर तक पारा शिक्षकों की नियमावली को भी फाइनल कर लिया जाएगा. 26 हजार प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति में 50 फीसदी पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित रहेंगे.
ये भी पढ़ें: